PVC पाइप की मदद से ऑटो चालक ने ऑटो में फिट कर दिया जुगाड़ वाला AC, चिलचिलाती गर्मी में देता है ठंडी-ठंडी हवा। फ़िलहाल अभी गर्मी का समय शुरू है जिसके चलते लोग ठंडा करने के लिए घर में सभी लोग कूलर-AC का इस्तेमाल कर रहे है। लेकिन ऑटो रिक्शा में ऐसी कोई सुविधा नहीं होती है। इसीलिए एक ऑटो चालक ने जुगाड़ से अपने ऑटो में AC फिट कर दिया है। आइये जानते है कैसे?
ये भी पढ़े- गांव के छोटे से बच्चे ने मछली पकड़ने का लगाया तगड़ा जुगाड़, जिसे देख बड़े-बड़े मछवारे हैरान
आज के आधुनिक समय में जुगाड़ के वीडियो देखते है तो ऐसा लगता है भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। ऐसे में आये दिन सोशल मीडिया पर कई सारे जुगाड़ के वीडियो सामने आते है जिसमे ऐसी-ऐसी चीजे देखने को मिलती है जो शायद ही अपने कभी देखि होगी। ऐसा ही एक जुगाड़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे एक ऑटो चालक ने जुगाड़ से ऑटो में AC फिट कर दिया।
ऑटो चालक ने ऑटो में जुगाड़ से फिट किया AC
जैसा की इस वायरल वीडियो में आपने देख लिया होगा जिसमे देखा जा सकता है कि एक ऑटो में PVC पाइप से बना AC दिखाया गया है। पाइप को खास तरह से फिट किया गया है और दोनों ओर से तीसरे पाइप से जोड़ दिया गया है। जिससे ऑटो के अंदर ठंडी हवा आ सके. शख्स के इस जुगाड़ को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़े- Optical Illusion: “हरा” शब्द के जंजाल में छिपा बैठा “राह” शब्द, ढूंढने वाला कहलायेगा असली सिकंदर
देखे वीडियो-
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर @007aadhijith नामक यूज़र द्वारा शेयर किया गया है। इस वीडियो को अब तक लाखो की संख्या में देखा जा चूका है और अब तक इस वीडियो पर 5,44,973 लाइक्स भी आ चुके है।
1 thought on “PVC पाइप की मदद से ऑटो चालक ने ऑटो में फिट कर दिया जुगाड़ वाला AC, चिलचिलाती गर्मी में देता है ठंडी-ठंडी हवा”
Comments are closed.