Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

नगर परिषद और मेरी छवि धूमिल करने की हो रही कोशिश_सुषमा मनोज जगताप

By
On:

नगर परिषद और मेरी छवि धूमिल करने की हो रही कोशिश_सुषमा मनोज जगताप

नपा अध्यक्ष ने की प्रेस वार्ता, प्रेस नोट किया जारी
आठनेर_ नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमति सुषमा मनोज जगताप द्वारा शनिवार को नगर परिषद कार्यालय में उपाध्यक्ष विनय जितपुरे विधायक प्रतिनिधि मनोज जगताप की उपस्थिति में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुषमा जगताप ने कहा कि विगत दिनों कुछ समाचार पत्र और सोशल मीडिया के माध्यम से नगर परिषद और उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है जिसमे मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना अंतर्गत तृतीय चरण में स्वीकृत सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आठनेर से छोटा बस स्टैंड हिडली रोड तक सड़क चौड़ीकरण और डिवाइडर निर्माण कार्य, जिसकी लागत 83 लाख स्वीकृत की गई थी। जो कार्य नपा द्वारा तकनीकी स्वीकृति के मापदंड अनुसार पूर्ण किया गया जिसमें गुणवत्ता की जांच संभागीय कार्यपालन यंत्री और थर्ड पार्टी इंफेक्शन पॉलीटिकल कॉलेज हरदा द्वारा करवाया गया था साथी समय-समय पर क्यूब टेस्ट रिपोर्ट जांच भी करवाई गई थी जिसमें कार्य गुणवत्तापूर्ण पाया गया था जिसका प्रत्यक्ष रूप से अवलोकन भी किया जा सकता है, कार्य के भुगतानों में किसी प्रकार से कोई त्रुटि अनियमितता नहीं की गई है नियमानुसार भुगतान किए गए हैं । राशि भगतान के संबंध में पत्रकारों को वाउचर के प्रति दी गई और उसका अवलोकन करवाया गया है ।
साथ ही जारी प्रेस नोट में उल्लेख है कि वाउचर में ठेकेदार को प्रथम रनिंग बिल 18 लाख 33525 प्रस्तुत हुआ था, जिसमें से नपा को लोन राशि स्वीकृत नहीं होने से ठेकेदार को 15 लाख रुपए वाउचर क्रमांक 415 दिनांक 9 फरवरी 2024 के माध्यम से और शेष राशि लोन प्राप्त होने पर 333525 का भुगतान वाउचर क्रमांक 4 के द्वारा दिनांक 1 मार्च 2024 को किया गया है।
बाजार में अवैध वसूली पर भी दिया स्पष्टीकरण
नपा अध्यक्ष श्रीमती सुषमा मनोज जगताप ने प्रेस वार्ता के दौरान बाजार वसूली में नपा कर्मचारियों द्वारा अनियमित की बात का भी पूरी तरह से खंडन करते हुए कहा कि बाजार वसूली में किसी प्रकार से कोई अनियमितता नहीं की गई है। कर्मचारी द्वारा छोटे फुटकर दुकानदारों मिट्टी के बर्तनों की दुकान आदि से दैनिक वसूली नहीं की जाती है बाजार छोटा होने से वसूली की राशि कम है जिन दुकानों से राशि प्राप्त की जाती है उन्हें प्रतिदिन वसूली कर्ता द्वारा पावती दी जाकर राशि प्राप्त की जाती है जिसका विवरण दैनिक संग्रहण रजिस्टर में प्रतिदिन अंकित किया जाता है जिसकी पुष्टि राजस्व प्रभारी द्वारा भी की जाती है।
नपा अध्यक्ष ने कहा कि लगातार कुछ अखबारों और सोशल मीडिया के माध्यम से नगर परिषद में अनियमित के समाचार प्रकाशित किया जाना नगर परिषद और उनकी व्यक्तिगत रूप से छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है जो की पूर्णत निराधार और बिना तथ्यों , आधारों के खबरें प्रकाशित है जब की नपा में हो रहे कार्यों की लगातार जांच की जाती है अगर किसी कर्मचारी द्वारा अपने कार्य में लापरवाही होती है तो उस पर विधिवत कार्यवाही भी को जायेगी ।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News