Attack : बाघ ने किया बैल का शिकार, रेंजर ने की शिकार की पुष्टि

बैतूल – उत्तर वन मंडल के सारनी वन परिक्षेत्र और एसटीआर की सीमा से लगे भण्डारपानी के जंगल में एक बैल का शिकार हुआ है। जिसकी सूचना वन विभाग को मिली। टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा तो यह प्रथम दृष्टया सामने आया कि बैल का शिकार बाघ ने किया है।

दरअसल दो दिन से बैल लापता था। किसान जंगल में आया तो उसने देखा कि उसके बैल का शिकार हो गया है। सारनी रेंजर अमित साहू से सांध्य दैनिक खबरवाणी ने इस मामले को लेकर चर्चा की तो उन्होंने बताया कि बैल का शिकार हुआ है और वह बाघ ने ही किया है, लेकिन घटना स्थल पर पगमार्क नहीं मिले हैं।

गर्मी के मौसम में जमीन में से नमी खत्म हो जाने से पर्गमार्क नहीं मिल पाते हैं। जबकि बारिश और ठण्ड में जमीन में नमी होने के कारण पगमार्क मिल जाते हैं। श्री साहू ने बताया कि पीड़ित किसान को मुआवजा देने की कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Comment