Asteroid : 76 हजार किमी की रफ्तार से धरती की ओर आ रही है ये आफत

By
On:
Follow Us

NASA ने एक सूचना जारी करते हुए चेताया है की एक विशालकाय एस्टेरॉयड बोहोत तेजी से पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है और इसकी रफ्तार करीब 76000 किलोमीटर प्रति घंटा है। नासा की माने तो ये सिर्फ 4 दिन में यानि 27 मई को पृथ्वी के करीब आ जाएगा। इस एस्टेरॉयड को NEO में रखा है जिसका अर्थ होता है नियर अर्थ ऑब्जेक्ट।

बताया जा रहा है कि पृथ्वी के करीब आने वाला यह अब तक का सबसे बड़ा एस्टेरॉयड है। यह एस्टेरॉयड बुर्ज खलीफा के आकार से करीब दोगुना बड़ा है और कुतुब मीनार से 24 गुना बड़ा।

हालांकि, इसमें डरने वाली कोई बात नहीं है, इस एस्टेरॉयड का नाम 7335 (1989 JA) है, जो पृथ्वी से करीब 40 लाख किलोमीटर दूर होगा। यह दूरी पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की औसत दूरी से करीब 10 गुना ज्यादा है।

यह एस्टेरॉयड 29,000 से ज्यादा नियर अर्थ ऑब्जेक्ट्स (NEO) में से एक है जिन्हें नासा हर साल ट्रैक करता है. नासा के मुताबिक, NEO यानी ऐसी खगोलीय ऑब्जेक्ट जो पृथ्वी की कक्षा के लगभग 4.8 मिलियन किमी तक अंदर आते हैं. इनमें से ज्यादातर ऑब्जेक्ट्स बहुत छोटे हैं. लेकिन नासा का कहना है कि 7335 (1989 JA) 99% NEO से बड़ा है। और यह एस्टेरॉयड करीब 76,000 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहा है। 23 जून, 2055 से पहले यह एस्टेरॉयड पृथ्वी के करीब नहीं आएगा।

Source – Internet

Leave a Comment