Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

दिव्यांग भाई बहनों के लिए कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर आत्मनिर्भर बनने की दिशा में सार्थक कदम – महापौर माधुरी पटेल

By
On:

खबरवाणी

दिव्यांग भाई बहनों के लिए कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर आत्मनिर्भर बनने की दिशा में सार्थक कदम – महापौर माधुरी पटेल

6 दिवसीय निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर में आयोजित श्रुंखला में 185 कृत्रिम अंग हाथ ,पैर व् केलिपर्स दिव्यांग भाई बहनों को कृत्रिम अंग वितरित किये l

बुरहानपुर नि.प्र. – जनजाग्रति संस्था बुरहानपुर , जिला प्रशासन सामाजिक न्याय एवम दिव्यांगजन सशक्ति करण विभाग बुरहानपुर , रोटरी क्लब बुरहानपुर , जायंट्स ग्रुप ऑफ़ इंदौर , एवं सेवा प्रदाता महावीर सेवासदन कोलकाता व् परमार्थ निकेतन ऋषिकेश के संयुक्त तत्वाधान में 6 दिवसीय श्रुंखला में 185 कृत्रिम अंग हाथ ,पैर व् केलिपर्स निशुल्क शिविर में पधारे दिव्यांग भाई बहनों को समापन समारोह के अवसर पर बुरहानपुर महापौर माधुरी पटेल व अन्य के करकमलो से प्रदाय किये गये l इसमें से कुछ दिव्यांग भाई बहनो को पहले ही जो दूर दराज से आये थे उनको तत्काल बनाकर प्रदाय कर दिए गये l
समापन समारोह अवसर पर नगर निगम महापौर माधुरी पटेल ,उपसंचालक दुर्गेश कुमार दुबे ,जनजाग्रतिसंस्था अध्यक्ष डॉ किरण सिंह ,रोटरी अध्यक्ष अशोक अग्रवाल,एप्पल हॉस्पिटल प्लास्टिक सर्जन डॉ.स्वाति जैन ,एवं इस सम्पूर्ण शिविर के मुख्य सूत्रधार एवं संरक्षक व् संस्थापक जनजाग्रति संस्था बुरहानपुर महेंद्र जैन मंच पर उपस्थित थे l जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र बुरहानपुर पर आयोजित शिविर के अंतर्गत सेवा प्रदाता महावीर सेवासदन कोलकाता व् परमार्थ निकेतन ऋषिकेश से पधारी टीम के प्रमुख डॉ. एस एस प्रभाकर के नेतृत्व में पधारी टीम का , जिला प्रशासन सामाजिक न्याय एवम दिव्यांगजन सशक्ति करण विभाग बुरहानपुर के समस्त इस कार्य में लगे कर्मचारियों का एवं इस शिविर में जिन महानुभव लद्धाराम सेठ , मनोज तीर्थानि , राकेश बागडिया ,एमपी हार्डवेयर ,ऋषि बंड , कपिल अग्रवाल ने जो सहयोग प्रदान किया उन सभी उपस्थित जनो का महापौर माधुरी पटेल व् अन्य के करकमलो से सम्मान किया गया l
शिविर को संबोधित करते हुए नगर निगम महापौर माधुरी पटेल ने कहा की निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर में जिन दिव्यांग भाई बहनों को कृत्रिम अंग प्रदाय किये गये है उक्त कार्य बहुत पुनीत कार्य है और दिव्यांग भाई बहनों के लिए कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर आत्मनिर्भर बनने की दिशा में सार्थक कदम साबित होगा क्योकि यह स्वयम चल फिरकर अपना काम कर आत्मनिर्भर की और अग्रसर होने में सहायक सिद्ध होगे l शिविर को संबोधित करते हुए जिला प्रशासन सामाजिक न्याय एवम दिव्यांगजन सशक्ति करण विभाग बुरहानपुर दुर्गेश कुमार दुबे ने कहा की सभी के सहयोग से आयोजित शिविर में जो दिव्यांग भाई बहनों को कृत्रिम अंग निशुल्क प्रदाय किये गये है इस हेतु शासन की और से सम्मिलित संस्थाओ के साथ साथ खासकर महावीर सेवा सदन कोलकाता का बहुत बहुत धन्यवाद जिला प्रशासन की और से किया की महावीर सेवा सदन द्वारा 185 कृत्रिम अंग बनाकर दिव्यांग भाई बहनों को निशुल्क प्रदाय किये गये l शिविर के अवसर पर नवीन पारख , डॉ हर्ष वर्मा,श्याम अडवानी , शोभा चौधरी ,जे पी लखोटिया , देवचंद शर्मा , आरिफ खान , सुनील सलूजा , विशाल पटेल ,रजनी गट्टानी,प्रिंस सेठिया,आशा तिवारी , प्रशांत श्रॉफ,अरुण जोशी ,रविन्द्र महाजन , दीपक सलूजा , आर एस ठाकुर , प्रफुल मुंशी ,के साथ साथ जिला प्रशासन सामाजिक न्याय एवम दिव्यांगजन सशक्ति करण विभाग बुरहानपुर के तुषार महाजन , डॉ निशु जांगडे , राजेंद्र येवले , संदीप पवार , हरिचन्द्र इन्द्रास ,राहुल भोई , चन्द्रकांत पांडे , सूरज महाले ,राजेंद्र महाजन , अजय मेढे द्वारा इस अवसर पर सेवा प्रदाता के रूप में उपस्थित थे l
सलग्न उक्त अवसर के छायाचित्र l

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News