Archive: सिंग्रामपुर में 100 करोड़ से बनेगा संग्रहालय

By
On:
Follow Us

मध्य प्रदेश की जनजातियों की जीवनशैली और वीरता की कहानियों का होगा प्रदर्शन 

Archive: सिंग्रामपुर में 100 करोड़ से बनेगा संग्रहालयजबलपुर के मदन महल क्षेत्र में 24 एकड़ में फैली पहाड़ी को रानी दुर्गावती संग्रहालय के रूप में विकसित करने का फैसला लिया गया है। इस संग्रहालय की लागत करीब 100 करोड़ रुपए होगी। इसमें एक ओपन-एयर थिएटर, मध्य प्रदेश की जनजातियों की जीवनशैली और वीरता की कहानियों का प्रदर्शन होगा। इसके अलावा, राज्य में उत्पादित श्रीअन्न (मिलेट्स) को भी संग्रहालय में दिखाया जाएगा। यह निर्णय दमोह के सिंग्रामपुर में हुई मोहन कैबिनेट की बैठक में लिया गया।

Betul News: आस्था का केंद्र है बैतूलबाजार का बावली माता मंदिर

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में एक 5 सदस्यीय मंत्रिमंडलीय समिति का गठन किया गया है, जिसमें संग्रहालय का स्वरूप और अन्य पहलुओं पर निर्णय लिया जाएगा। समिति में पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल, जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह, और संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र लोधी शामिल हैं। इसके अलावा, रानी दुर्गावती श्रीअन्न योजना के तहत कोदो, कुटकी, और रागी उगाने वाले किसानों को प्रति हेक्टेयर 3900 रुपए का प्रोत्साहन दिया जाएगा, और राज्य में श्रीअन्न का रकबा बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है।

अन्य महत्वपूर्ण निर्णय:

  • जैन कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा, जिसमें 1 अध्यक्ष और 2 सदस्य होंगे। अध्यक्षता दिगंबर और श्वेतांबर समाज से बारी-बारी से होगी।
  • दमोह की पुरानी हवाई पट्टी को आधुनिक एयर स्ट्रिप में बदला जाएगा।
  • 16 अक्टूबर को हैदराबाद में निवेशकों को बुलाने के लिए रोड शो होगा।
  • रीवा में 23 अक्टूबर को रीजनल इन्वेस्टर्स समिट और 17-18 अक्टूबर को भोपाल में माइनिंग कॉन्क्लेव आयोजित होगा।
  • प्रदेश के सभी नर्सिंग कॉलेजों का स्टेटस समान किया जाएगा।
  • शून्य प्रतिशत पर कृषि ऋण योजना को सहकारी बैंकों के माध्यम से जारी रखा जाएगा।
  • प्रदेश में पिछले एक साल में हुए कार्यों को हर जिले के विजन डॉक्यूमेंट के साथ जनता के सामने पेश किया जाएगा।

कैबिनेट बैठक के बाद मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया कि इस वर्ष का दशहरा लोकमाता अहिल्या देवी को समर्पित होगा, और मुख्यमंत्री महेश्वर में पूजा करेंगे।

source internet