आपका भी है शरीर पर टैटू बनाने का प्लान तो करना पड़ सकता है इन बीमारियों का सामना।

By
On:
Follow Us

टैटू’ बनवाने से पहले रखें इन 5 गंभीर बीमारियों का याद!

आपका भी है शरीर पर टैटू बनाने का प्लान तो करना पड़ सकता है इन बीमारियों का सामना।

 शरीर पर टैटू (Tattoo Banvana) बनवाने का चलन आज से नहीं बल्कि बरसों पुराना है। ये चलन 18वी सदी में शुरू हुआ था, जो अब दुनिया भर में फैशन का हिस्सा बन चुका है। पश्चिमी देशों में टैटू बनवाना लोगों को काफी पसंद है लेकिन अब भारत में भी लोगों के बीच टैटू बनवाने की होड़ सी मच गई है। भारत में बीते कुछ वर्षों से टैटू बनवाने का चलन बहुत तेजी से बढ़ा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि टैटू बनवाते वक्त लापरवाही आपको गंभीर समस्याओं का शिकार बना सकती है? दरअसल कुछ लोग टैटू के लिए नहीं बने होते हैं इसलिए टैटू बनवाने से पहले ये जानना जरूरी है कि आगे चलकर आपको कौन-कौन सी गंभीर परेशानियों (Tattoo Banvane ke Nuksan)का सामना करना पड़ सकता है।

एचआईवी 

हाल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी के वाराणसी में 14 लोगों को टैटू बनवाने के बाद एचआईवी हो गया। मेडिकल रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ कि टैटू बनवाने के लिए जिस सुई का प्रयोग किया गया, वो संक्रमित थी और किसी को इस बात का ख्याल नहीं था। हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि एचआईवी सुई से हुई लापरवाही की वजह से हुआ इसलिए टैटू बनवाने से पहले सुई के इस्तेमाल पर नजर जरूर रखें।  

कई एक्सपर्ट्स का कहना है कि टैटू की वजह से स्किन कैंसर हो सकता है। हालांकि ये अभी तक साबित नहीं हुआ है लेकिन टैटू की इंक में मौजूद कुछ तत्व कैंसर का कारण बन सकता है। जब बात कैंसर की होती है कि काली स्याही खासकर खतरनाक होती है क्योंकि इसमें बेंजो पाइरीन (benzo(a)pyrene) का उच्च स्तर पाया जाता है। ये तत्व कैंसरकारी होती है और इस प्रकार का कैंसर घातक सिद्ध हो सकता है।

खून से फैलनी वाली बीमारियां

टैटू के कारण खून से फैलने वाली बीमारियां भी एक बड़ा सवाल है। सुईयों को आपस में शेयर करना भी इसके पीछे एक बड़ी वजह हो सकती है। इसके अलावा आपको साफ-सफाई, सुईयों और रंगों, टैटू बनाने वाले व्यक्ति ने ग्लब्स पहने है या नहीं ये सभी चीजें मायने रखती हैं। एक बार से ज्यादा सुई का इस्तेमाल संक्रमण के खतरे को बढ़ाने का काम करता है। 

एलर्जिक रिएक्शन 

टैटू की डाई व्यक्ति में एलर्जिक रिएक्शन का कारण बन सकती है और आप टैटू बनवाने के सालों बाद तक इस परेशानी का शिकार हो सकते हैं। इस स्थिति के लक्षणों में आपको टैटू वाली जगह पर रैशेज से लेकर छपाकियां सी महसूस होने लगती है। इसलिए ध्यान रखें।

आपका भी है शरीर पर टैटू बनाने का प्लान तो करना पड़ सकता है इन बीमारियों का सामना।

  • टैटू से होने वाली अन्य परेशानियां 

टैटू की वजह से आपको कुछ और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, जिसके मद्देनजर आपको विशेष रूप से कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। 5.1- स्टैफाइलोकॉकी संक्रमण जैसी स्किन समस्या, जिसमें आमतौर पर स्किन में पाए जाने वाले बैक्टीरिया के कारण संक्रमण हो जाता है। ये संक्रमण व्यक्ति से व्यक्ति में फैल सकता है और बहुत संक्रामक है। इसके लक्षणों में शामिल है फोड़े और फफोलों से पानी आना शामिल हैं। 5.2-टैटू वाली जगह पर खुजली और सूजन होना। 5.3-टैटू वाली जगह के आस-पास टिश्यू में सूजन। 5.4-जिन लोगों को डायबिटीज है उन्हें टैटू नहीं बनवाना चाहिए क्योंकि ये घाव में संक्रमण के खतरे को बढ़ा देता है।

Leave a Comment