Another 2 deaths in Pt. Kubereshwar Dham Pradeep Mishra ,महिला व पुलिसकर्मी की हत्या, 5 दिन में 5 लोगों की मौत

Another 2 deaths in Pt. Kubereshwar Dham Pradeep Mishra ,महिला व पुलिसकर्मी की हत्या, 5 दिन में 5 लोगों की मौत

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्र के सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम में सोमवार को दो और लोगों की मौत हो गई. इनमें एक महिला और एक पुलिस अधिकारी शामिल हैं। बता दें कि कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष उत्सव चल रहा है। जिसमें शामिल होने के लिए हजारों श्रद्धालु यहां आते हैं। कुबेरेश्वर धाम में 5 दिन में 5 लोगों की मौत हो गई।

Another 2 deaths in Pt. Kubereshwar Dham Pradeep Mishra ,महिला व पुलिसकर्मी की हत्या, 5 दिन में 5 लोगों की मौत

महिला की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई

कुबेरेश्वर धाम में सोमवार को एक महिला की मौत हो गई। महिला का नाम झांसी उत्तर प्रदेश निवासी सत्य प्रकाश ठाकुर की पत्नी पूनम ठाकुर (40) है। बताया जा रहा है कि अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण शाम करीब साढ़े चार बजे उनका निधन हो गया। डॉक्टरों ने बताया कि मृतक महिला को कुबेरेश्वर धाम की डिस्पेंसरी से लाया गया था.

दिल का दौरा पड़ने से पुलिसकर्मी की मौत

महिला के अलावा एक पुलिसकर्मी की भी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार इंदौर के खजराना थाने में प्रधान आरक्षक के पद पर तैनात श्याम मीणा कुबेरेश्वर धाम में ड्यूटी पर थे, जहां उनकी मौत हो गयी. हेड कॉन्स्टेबल श्याम मीणा की मौत हार्ट अटैक से हुई बताई जा रही है।

Another 2 deaths in Pt. Kubereshwar Dham Pradeep Mishra ,महिला व पुलिसकर्मी की हत्या, 5 दिन में 5 लोगों की मौत

महिला ने लगाया चेन स्नेचिंग व मारपीट का आरोप

कुबेरेश्वर धाम में एक महिला के साथ मारपीट भी की गई। उन्होंने कुछ लोगों पर चेन फाड़ कर मारपीट करने का आरोप लगाया। पुलिस ने शिकायत की जांच शुरू कर दी है। वहीं कुबेरेश्वर धाम समिति का कहना है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. महिला का दावा झूठा है।

Another 2 deaths in Pt. Kubereshwar Dham Pradeep Mishra ,महिला व पुलिसकर्मी की हत्या, 5 दिन में 5 लोगों की मौत

रुद्राक्ष उत्सव में आई नीमच की पत्नी का आरोप है कि कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की। महिला ने इस मामले में सीहोर के मंडी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने कहा कि महिला का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और आगे की जांच की जा रही है। महिला का नाम इंद्र मालवीय (35) निवासी घोटापिपलिया मनसा गांव नीमच है। वह सोमवार को कुबेरेश्वर धाम पहुंचीं।

https://twitter.com/hindi_satire/status/1626461007026733061/photo/1

महिला ने दावा किया कि…

पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह सोमवार को कुबेरेश्वर धाम पहुंची थी. जब मैं दर्शन करने धाम पहुंचा तो वहां कुछ लोगों ने मुझे रोक लिया। उसने कहा कि तुम्हारे पास जंजीर है, हमें दे दो। जब मैंने कहा कि मेरे पास जंजीर नहीं है तो वे लोग मुझे कहीं ले गए और वहां मुझे पीटा। मैंने अपने पति को घर पर बुलाया। उसने पति से कहा कि 10 मिनट में 50 हजार रुपये दे दो नहीं तो वह तुम्हारी पत्नी को मार देगा।

Another 2 deaths in Pt. Kubereshwar Dham Pradeep Mishra ,महिला व पुलिसकर्मी की हत्या, 5 दिन में 5 लोगों की मौत

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को थाने ले गई। मंडी के पुलिस अधीक्षक हरिनारायण परमार का कहना है कि कुबेरेश्वर धाम में किसी ने महिला के साथ मारपीट की। घटनास्थल से बताया गया कि जंजीर टूटने को लेकर कुछ महिलाओं के बीच मारपीट हो गई। किसने लूट की और किसने चेन फाड़ी, इसकी रियलिटी जांच की जा रही है। दोनों पक्षों की ओर से शिकायत प्राप्त हुई है। जांच के बाद ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल महिला का सरकारी अस्पताल में इलाज कराया गया है। दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment