Animal Film Song – पापा मेरी जान गाना कर देगा इमोशनल 

By
On:
Follow Us

नजर आया अनिल कपूर और रणबीर कपूर का बॉन्ड

Animal Film Song – रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म एनिमल का सभी को बेसब्री से इंतजार हैं, इसी बीच अब फिल्म का नया गाना रिलीज़ हो गया है। जिसके बोल हैं पापा मेरी जान जैसा की गाने के बोल से ही समझ में आ रहा है की ये गाना पिता और पुत्र पर फिल्माया गया है। जैसे की गाने के बोल हैं उसी तरह का बांड फिल्म में एक्टर रणबीर कपूर और अनिल कपूर के बीच दिखाया गया है। गाने की ड्यूरेशन 2 मिनट 57 सेकंड है।  

सोनू निगम की है आवाज | Animal Film Song 

गाने को सोनू निगम ने अपनी आवाज दी है, इस गाने को अलग अलग भाषाएँ जैसे हिंदी , तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में फिल्माया गया है।  इससे पहले रिलीज हुए दोनों गाने ‘हुआ मैं’ और ‘सतरंगा’ को भी लोगों ने काफी पसंद किया। इन दोनों गानों में रणबीर और रश्मिका मंदाना की अच्छी केमिस्ट्री दिखाई गई। 

पहली बार साथ में रणबीर और रश्मिका | Animal Film Song

एनिमल में अनिल कपूर भी अहम भूमिका में हैं और बॉबी देओल विलेन की भूमिका में हैं. संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित यह फिल्म क्राइम ड्रामा है. ये मोस्ट अवेटेड फिल्म 1 दिसंबर 2023 को थियेटर में रिलीज होगी. इस फिल्म में पहली बार रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना लीड रोल में एक साथ हैं. फिल्म के ट्रेलर में दोनों की केमिस्ट्री काफी दमदार लग रही है. इसके साथ ही फैंस इस फिल्म को देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। 

Source – Internet