कोलंबिया से अमेरिका की ठन गई, जानें कैसे हैं हालात

By
On:
Follow Us

अमेरिका में एक्शन पैक्ड ड्रामा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. आज रविवार 26 जनवरी को भी एक ड्रामा हुआ. अमेरिका से दो जहाज़ भर अवैध घुसपैठिया कोलंबिया देश पहुँचाये गए- और वहाँ की समाजवादी सरकार ने जहाज़ लैंड नहीं होने दिए. कहा- कोलंबिया अपने अवैध नागरिक वापस नहीं लेगा. ख़बर जैसे ही राष्ट्रपति ट्रम्प को मिली- ट्विटर पर उन्होंने नोटिस जारी किया कि कोलंबिया पर अब से अमेरिका 25 प्रतिशत टैरिफ लगा रहा है- जो आगे बढ़ कर पचास प्रतिशत करा जाएगा.यही नहीं- कोलंबिया पर वीसा बैन होगा- वीसा रिवोक होंगे-सब सरकारी अधिकारियों नेताओं को भी अमरीका नहीं आने दिया जाएगा. कुल मिला कर कड़ा सिग्नल था.

यकीन करेंगे कि इस नोटिस के एक घंटे बाद ही समाजवादी कोलंबियन राष्ट्रपति ने संदेश जारी किया कि वो अपने तमाम अवैध घुसपैठिए वापस लेने को तैयार है. कोलंबिया राष्ट्रपति ने कहा- हमारे नागरिकों को अपराधी का तमगा मत दो, तमीज़ से वापस करो- फ़ौजी जहाज़ में नहीं , बढ़िया सिविलियन जहाज़ से हम उन्हें लेने आयेंगे. और हाँ- ट्रम्प ने इन अवैध कोलंबियन घुसपैठियों को पेशेवर अपराधी का दर्जा देते हुए नोटिस जारी किया था. इसके बाद कोलंबियन राष्ट्रपति और ट्रम्प में ठन गई- कोलंबियन राष्ट्रपति ने भी प्रति उत्तर में भड़काऊ जवाब दिया है.