Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

America Bridge Video – शिप के टकराते ही ढह गया नदी पर बना अमेरिका का ब्रिज, वीडियो हुआ वीडियो,

By
On:

America Bridge Video – शिप के टकराते ही ढह गया नदी पर बना अमेरिका का ब्रिज, वीडियो हुआ वीडियो,

ये भी पढ़े – Bhainse Or Sher Ka Video: शेर को भैंसों के दोस्तो ने सिखाया ऐसा सबक की फिर कभी नहीं लेगा पंगा

America Bridge Video – शिप के टकराते ही ढह गया नदी पर बना अमेरिका का ब्रिज, वीडियो हुआ वीडियो, अमेरिका में पुल गिरने की एक घटना सामने आई है. अमेरिका में मैरीलैंड राज्य के बाल्टीमोर में एक कंटेनर पोत एक प्रमुख पुल से टकरा गया, जिससे पुल ढह गया और कई गाड़ियां नदी में गिर गईं. बचाव कर्मी नदी में कम से कम सात लोगों की तलाश कर रहे हैं. सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट की गई एक वीडियो के मुताबिक, पोत ‘फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज’ के एक स्तंभ से टकरा गया जिससे पुल ढहकर पानी में गिर गया. पोत में आग लग गई और ऐसा लगता है कि वह डूब गया है. यह पुल 1977 में खोला गया था और यह पटाप्सको नदी तक फैला है जो एक महत्वपूर्ण मार्ग है और बाल्टीमोर बंदरगाह के साथ-साथ पूर्वी तट पर नौ-परिवहण का केंद्र है.

ये भी पढ़े – Optical Illusion: 52 के झुंड में 25 ढूँढना उतना ही मुश्किल जितना पुरानी फिल्म में समय पर पुलिस का पहुंचना

शिप के टकराते ही ढह ब्रिज

सोशल मीडिया पर पुल गिरने की वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें आप देखेंगे कि किस तरह कुछ ही पल में पुल भर-भराकर पानी में समा गया.बाल्टीमोर अग्निशमन विभाग के संचार निदेशक केविन कार्टराईट ने अमेरिकी समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस/ को बताया कि यह आपात स्थिति है. उन्होंने कहा, “हमारा ध्यान फिलहाल लोगों को बचाने पर और पानी से बाहर निकालने पर है.” उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ सामान पुल से लटक रहा है. कार्टराईट ने कहा कि आपातकालीन कर्मी कम से कम सात लोगों की तलाश कर रहे हैं जिनके बारे में माना जा रहा है कि वे नदी में हैं. उनके मुताबिक, कितने लोग प्रभावित हुए हैं, यह बताना अभी जल्दबाजी होगी.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News