Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Alto In Pakistan – पाकिस्तान में Alto की कीमत जान उड़ जाएंगे होश, इतने में आती है ये छोटी सी कार  

By
Last updated:

Alto In Pakistanआज के समय में भारत पाकिस्तान से काफी आगे निकल चुका है आए दिन दोनों देशों के बीच अलग अलग मुद्दों को लेकर बहस छिड़ी रहती है लेकिन सबसे एहम बात जो पाकिस्तान की है जो भारत से काफी अलग है वो है वहां की महंगाई क्यूंकि पाकिस्तान में हर चीज के दाम भारत की तुलना में दोगुने तिगुने हैं।

इन दिनों ऐसे ही इंटरनेट और न्यूज़ पर यही चर्चा चल रही है कि पाकिस्तान में आटा, तेल, चीनी के रेट काफी ज्यादा हो गए हैं और ये रोजमर्रा के सामान भी आम लोगों की रेंज से काफी दूर हो गए हैं । लेकिन आज हम आपको वहाँ के गाड़ियों के दाम बताने वाले हैं जिनके बारे में जान कर के आपके भी होश फाख्ता हो जाएंगे। 

भारत में ऑल्टो की कीमत | Alto In Pakistan 

अगर देखा जाए तो भारत में सबकी चहेती Alto की कीमत उसकी कंपनी मारुति पौने चार लाख रुपये से करती है और 5 लाख रुपये तक जाती है। ये आम तौर पर एक्स शोरूम प्राइस हैं इसके ऑन रोड आते कीमत बढ़ जाती है। लेकिन भारत में 4 लाख रुपये के आस-पास की राशि में ऑल्टो कार खरीदी जा सकती है. 

पाकिस्तान में अल्टो कार की कीमत? | Alto In Pakistan

वहीं पाकिस्तान में ऑल्टो की रेट देखें तो पाकिस्तानी रुपये के हिसाब से वहां रेट काफी ज्यादा है. कई पाकिस्तानी वेबसाइटों के अनुसार, पाकिस्तान में Alto VX की रेट 2,251,000 रुपये हैं. इसके अलावा Alto VXR कार 2,612,000 रुपये, Alto VXR-AGS कार 2,799,000 में, Alto VXL-AGS कार 2,935,000 रुपये में मिलती है. आप देख सकते हैं पाकिस्तान में ऑल्टो कार करीब 30 लाख रुपये तक मिल रही है। 

दोनों देशों की करेंसी में फर्क | Alto In Pakistan 

हालांकि, भारत और पाकिस्तान की करेंसी में भी काफी फर्क है. दरअसल, भारत का एक रुपया 3 रुपये 47 पैसे के बराबर है. ये रेट सबसे ताजे हैं। ऐसे में आप देख सकते हैं कि वहां ये कार खरीदने के लिए भारत के हिसाब से कितने रुपये देने होंगे। 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Alto In Pakistan – पाकिस्तान में Alto की कीमत जान उड़ जाएंगे होश, इतने में आती है ये छोटी सी कार  ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News