खबरवाणी
अखिल भारतीय अधिकारी प्रवास
भारतीय किसान संघ जिला बुरहानपुर में आज पद्म भूषण सम्मान प्राप्त अखिल भारतीय जैविक संयोजक श्री हुकम जी पाटीदार का ग्राम बिरोदा में प्रवास हुआ
बुरहानपुर
भारतीय किसान संघ की राष्ट्रीय समिति द्वारा तय किए गए कार्य के अनुसार प्रत्येक जिले के ग्राम समिति स्तर तक अखिल भारतीय अधिकारी का प्रवास कर उस जिले तहसील एवं ग्राम समितियां की संघटनात्मक शक्ति रचना का यथार्थ अवलोकन करना रहा। इस अवसर पर श्री हुकम जी पाटीदार द्वारा किसानों द्वारा उपयोग किया जा रहे बीज, धरती के बढ़ते पीएच मान एवं घटती हुई कार्बन के ऊपर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इस समस्या से निपटने के लिए जैव आधारित उपाय से अवगत करवाया गया।
इसके उपरांत प्रेस वार्ता एवं जिला कार्यक्रम की बैठक हुई। इस कार्यक्रम में प्रांत युवा वाहिनी प्रमुख एवं जिला के प्रभारी श्याम जी पवार भीकनगांव, जिला अध्यक्ष संतोष महाजन, इंद्रपाल महाजन, सह मंत्री वसंत पाटिल उत्तम महाजन, भुवान सिंह चौहान, उज्जवल पाटिल, वासुदेव चौधरी राजू प्रजापति प्रचार प्रमुख प्रवीण चौधरी सहित जिले तहसील एवं ग्राम समिति के अरुण महाजन सुरेश मानकर कार्यकर्ता उपस्थित रहे





