Alien ka Video – सड़को पर भागता दिखा एलियन, कैमरा में कैद हुआ ये दृश्य, वीडियो हुआ वायरल,

By
On:
Follow Us

Alien ka Video – सड़को पर भागता दिखा एलियन, कैमरा में कैद हुआ ये दृश्य, वीडियो हुआ वायरल,

ये भी पढ़े – मोदी का सबसे बड़ा फैन निकला ये कश्मीरी शख्स, कटआउट पर करता दिखा kiss | देखे वीडियो

Alien ka Video – एलियन यानी दूसरे ग्रह पर रहने वाले लोग. अब एलियन सच में होते हैं या नहीं, इस बात पर लंबे समय से बहस चल रही है. अक्सर लोग किसी अजीबोगरीब प्राणी को देख एलियन समझ बैठते हैं. वहीं, बहुत से ऐसे लोग भी हैं जिनका कहना है कि एलियंस सिर्फ इंसानी दिमाग की उपज हैं. लोगों का कहना है कि ये एलियंस यूएफओ के जरिये धरती पर आते हैं. वहीं, कुछ का कहना है कि एलियंस इंसानों के रुप में ही धरती पर रहते हैं और इंसानों के बारे में जानकारी इक्ट्ठी करते हैं.

ये भी पढ़े – लड़ाई के बाद थाने गई पत्नी को पति ने रोमांटिक अंदाज में मनाया, वीडियो हुआ वायरल,

सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे बहुत से वीडियोज वायरल होते रहते हैं, जिनमें दावा किया जाता है कि उसमें कैद चीज एलियन है. लेकिन, इसमें से ज्यादातर वीडियोज को एडिटेड बताकर फेक बता दिया जाता है. कोरोना काल में ऐसे कई अमेरिका के अधिकारी सामने आए, जिन्होंने ये दावा किया, कि अमेरिका के पास एलियंस को लेकर बहुत सी जानकारियां हैं, जो वो दुनिया को बताना नहीं चाहता है. यानी कि एलियन सच में होते हैं. अब सोशल मीडिया पर एक बार फिर से एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया गया, जिसमें एक बार फिर एलियंस के होने का दावा किया जा रहा है.