सितंबर में बारिश का तीसरा स्ट्रॉन्ग सिस्टम रविवार से एक्टिव
Alert: सितंबर में बारिश का तीसरा मजबूत सिस्टम रविवार से सक्रिय हो रहा है। पिछले 24 घंटे में मध्यप्रदेश के चार जिलों—इंदौर, सागर, सीधी और छतरपुर में बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक बारिश सीधी में पौन इंच हुई, जबकि छतरपुर के खजुराहो में आधा इंच पानी गिरा। इंदौर, सागर और नौगांव में हल्की बूंदाबांदी हुई।
Betul News: अहाते में तब्दील हो रही ऑडिटोरियम की दुकानें
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले तीन दिनों तक मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्सों, जैसे जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग में भारी बारिश की संभावना है। रविवार को सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, सिवनी, मंडला, बालाघाट और मैहर में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल के पास कोलार डैम का रविवार सुबह 8 बजे एक गेट खोल दिया गया। डैम प्रभारी हर्षा जैनवाल के अनुसार, डैम में पानी की आवक बढ़ने के कारण इसे खोलना पड़ा है। अगले 24 घंटों के दौरान रीवा, मऊगंज, सतना, कटनी, जबलपुर और छिंदवाड़ा में भी तेज बारिश हो सकती है। इंदौर और उज्जैन संभाग में मौसम साफ रहेगा, जबकि भोपाल, ग्वालियर और नर्मदापुरम संभाग में हल्की गरज-चमक के साथ धूप-छांव वाला मौसम देखने को मिल सकता है।
मौसम वैज्ञानिक प्रकाश दावले के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया (निम्न दाब क्षेत्र) सक्रिय हो गया है, जो धीरे-धीरे मध्यप्रदेश की ओर बढ़ रहा है। इसके चलते अगले 24 घंटों के भीतर यह प्रदेश में पूरी तरह फैल जाएगा। इसके साथ ही मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी सक्रिय हैं, जिससे भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। हालांकि, 18 सितंबर से प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में कमी आ सकती है। हाल ही में हुई तीन दिनों की तेज बारिश के कारण मध्यप्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी। मुरैना और नर्मदापुरम के पिपरिया में तेज बारिश से जलभराव हो गया था।
मध्यप्रदेश में मानसून की स्थिति:
भोपाल, ग्वालियर समेत 35 जिलों में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है, जहां सामान्य से 100% से लेकर 195% तक बारिश हो चुकी है। प्रदेश में अब तक औसतन 40.4 इंच बारिश दर्ज की गई है, जिसमें श्योपुर सबसे आगे है, जहां सामान्य से दोगुनी यानी 195% तक बारिश हुई है।मंडला जिले में सबसे अधिक बारिश (55.6 इंच) दर्ज की गई है। वहीं, सीहोर, छतरपुर, शाजापुर और शहडोल जिलों में 96 से 100% तक बारिश हुई है, जो सामान्य श्रेणी में आती है। आने वाले दिनों में यदि एक-दो और तेज बारिश होती है, तो इन जिलों में भी बारिश का प्रतिशत 100% से अधिक हो जाएगा। हालांकि, रीवा जिला सबसे पीछे है, जहां अब तक सामान्य की 61.47% यानी लगभग 24 इंच बारिश ही हुई है।
Bhopal Nagpur Highway Jam – लोहे के गडर से भरे ट्राले से बरेठा घाट में लगा जाम
source internet