Ajgar Ka Video – इंटरनेट की दुनिया के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसमे सबसे ज्यादा वीडियो जंगल और जंगल में होने वाले शिकार से जुड़े होते हैं जिन्हे लोग देखना काफी पसंद करते हैं और जम कर शेयर भी करते है। इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की जंगल में एक विशालकाय अजगर कंगारू को अपना शिकार बना लेता है और फिर उसे निगलने ही वाला होता है की उतने में वहां एक दूसरा कंगारू अपनी जान की परवाह किए बिना अजगर से कंगारू को बचाने भीड़ जाता है।
कंगारू को बचाने आया दूसरा कंगारू
दरअसल अजगर जब कंगारू को जिंदा निगल रहा था तभी उसका साथी कंगारू अपनी जान की परवाह किए बिना उसे बचाने पहुंच गया. आकार में छोटा सा कंगारू लगातार अपने साथी को बचाने की कोशिश करता है. वो कभी अजगर के मुंह पर काटने की कोशिश करता है तो कभी उसके शरीर को काटता है. नन्हा कंगारू अपने साथी को अजगर के चंगुल से बचाने की हर मुमकिन कोशिश करता है. वीडियो में ये नजारा देखकर किसी का भी दिल पसीज जाएगा.
वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर खूब देखा जा रहा है. इसे इंस्टाग्राम पर wildlifeanimall नाम के पेज पर अपलोड किया गया है.
Source – Internet