Ajgar Ka Video – सांप की दुनिया में ऐसे तो कई प्रजातियां है लेकिन उनमे से सांपो की दो प्रजातियां ऐसी हैं जो काफी खतरनाक है अगर हम बात करें तो कोबरा और अजगर ऐसे सांप है जिनका नाम सुन कर ही लोग खौफ खा जाते हैं। दरअसल अजगर एक ऐसा सांप है जो अपने शिकार को जिन्दा निगलने की क्षमता रखता है। और साइज में भी ये काफी विशाल होते हैं। दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जम कर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक विशालकाय अजगर जंगल में मिला है जिसका वजन लगभग 100 किलो है और लम्बाई 20 फ़ीट है जिसे रेस्क्यू करने के लिए JCB बुलानी पड़ी।
Also Read – Optical Illusions – खुद को मानते हैं जीनियस तो इस तस्वीर में खोज कर दिखाएं खरगोश
जंगल में मिला विशाल अजगर(Ajgar Ka Video)
हैरान करने वाले इस कुछ सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि जंगल में करीब बीस फीट लंबा और 100 किलो से ज्यादा वजनी अजगर पड़ा है. इसमें किसी की हिम्मत नहीं पड़ती कि उसके करीब भी पहुंचा जा सके. ऐसे में स्थानीय लोगों ने खुद सुरक्षित रखने और सांप को दूर ले जाने के लिए जेसीबी मंगवाई. इसमें देखा जा सकता है कि पहली बार में जेसीबी भी उसे नहीं उठा पाती है. हालांकि कई कोशिशों के बाद सांप को जेसीबी की मदद से उठाया गया.
इसमें देख सकते हैं कि जब अजगर को ऊपर उठाया गया तो उसकी लंबाई देखकर कोई भी डर जाएगा. जेसीबी सांप को ऊपर उठाती है, मगर तब भी उसके शरीर का हिस्सा जमीन पर रह जाता है. फ्रेम में ये एक ऐसा दृश्य है जो किसी को भी चौंका देगा.
Also Read – MPPSC Bharti 2023 – 427 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए शुरू होंगे आवेदन, इस तारिख तक कर सकते हैं अप्लाई
सोशल मीडिया पर आया वीडियो(Ajgar Ka Video)
विशालकाय अजगर का ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल है. इसपर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. वीडियो इंस्टाग्राम पर wild_animal_pix नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है. हालांकि वीडियो कब और कहां का है इसकी जानकारी नहीं है.
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino slot machine.