Ajgar Aur Magarmach Ki Ladai – विशालकाय अजगर ने मगरमच्छ को जकड़ा, कर दिया बुरा हाल  

By
Last updated:
Follow Us

Ajgar Aur Magarmach Ki Ladaiसांपो की दुनिया में अजगर और पानी वाले जानवरों में मगरमच्छ दोनों ही अपनी एक अलग ताकत रखते हैं अजगर बड़े से बड़े जानवर को निगलने की क्षमता रखता है  मगरमच्छ अपने जबड़े से किसी भी जानवर का काम तमाम करने का बल रखता है। लेकिन जब ये दोनों ही जानवर आपस में भिड़ जाए  तो स्थिति कितनी भयावह हो जाएगी इसका अंदाजा आप लगा सकते है। ऐसा ही कुछ खतरनाक मंजर इन दिनों सोशल  मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में  देखा जा सकता है जिसमे देखा जा सकता है की एक विशालकाय अजगर मगरमच्छ को जकड लेता है और उसका हाल बेहाल कर देता है।  

दोनों के बीच हुई जोरदार लड़ाई(Ajgar Aur Magarmach Ki Ladai

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक अजगर, घड़ियाल (Alligator) से लिपटा हुआ है और उसका दम घोंटने की कोशिश कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ घड़ियाल भी अपनी जान बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है. इस जिंदगी की जंग को कौन जीतेगा, ये देखने के लिए आप भी इस वायरल वीडियो (Viral Video) को जरूर देखें…

इस मुकाबले की शुरुआत में ये पता लगाना बहुत मुश्किल है कि ये बाजी कौन जीतने वाला है. लेकिन धीरे-धीरे घड़ियाल अजगर की पकड़ से छूटने की कोशिश करता है और कुछ देर बाद सफल (Successful) भी होता है. अजगर समझ जाता है कि इस घड़ियाल का शिकार (Hunt) करना मुमकिन नहीं हो पाएगा इसलिए अजगर मैदान छोड़कर भाग जाता है. इस वीडियो को देखकर कुछ लोग रोमांच (Thrill) से भर गए. 

सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब पर आया वीडियो(Ajgar Aur Magarmach Ki Ladai

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब (YouTube) पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 89 मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. इतना ही नहीं इस वीडियो को हजारों लोगों (Social Media Users) ने लाइक किया है. कमेंट सेक्शन में भी लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया (Reactions) देते दिखाई दिए. कुछ लोगों को वीडियो देखकर डर लगा तो कुछ लोगों को मजा आया.

Source – Internet 

Leave a Comment