Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Ajgar Aur Kangaroo Ka Video – अपने साथी को बचाने विशालकाय अजगर से भिड़ गया कंगारू, हैरान कर देगा वीडियो  

By
On:

Azgar Aur Kangaroo Ka Videoइंटरनेट पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं जिनमे से कुछ काफी हैरान करने वाले होते हैं। कई वीडियो सांपो से जुड़े होते हैं, आपने दोस्ती की मिसालें सुनी होंगी ये दोस्ती सिर्फ इंसानों म ही नहीं जानवरों में भी देखने को मिलती है। इन दिनों एक ऐसा ही एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो  रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक कंगारू को विशालकाय अजगर जकड लेता है और अपना शिकार बना लेता है। इतने में कंगारू का साथी वहां पहुँच जाता है और अपने दोस्त को बचाने खतरनाक अजगर से भिड़ जाता है। 

अजगर ने कंगारू को बनाया शिकार(Ajgar Aur Kangaroo Ka Video

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आपको नजर आएगा कि अजगर ने किस तरह कंगारू को शिकंजे में ले रखा है. मालूम होता है कि उसने अचानक से कंगारू पर हमला करके उसे अपने शिकंजे में ले लिया. चाहकर भी कंगारू खुद को छुड़ा नहीं पा रहा है. लेकिन कुछ देर बाद एक दूसरे कंगारू की नजर उस पर पड़ जाती है और वो उसे बचाने पहुंच जाता है. कंगारू अपने दोस्त को अजगर के शिकंजे से छुड़ाने के लिए जी तोड़ प्रयास करता दिख रहा है.

ये भी पढ़िए – देखें वीडियो – हैवी ड्राइवर का जवाब नहीं, पुल की हालत देख दबा लेंगे दांतो तले उंगलियां  

सोशल मीडिया पर आया वीडियो(Ajgar Aur Kangaroo Ka Video

मालूम होता है कंगारू ने अपने दोस्त को बचाकर ही दम लिया होगा. लेकिन कहना होगा कि जिस तरह का नजारा इस वीडियो में देखने को मिल रहा है वैसा आमतौर पर देखने में नहीं आता है. इसे mustiaslan नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. अभी तक इसे हजारों व्यूज भी मिल चुके हैं.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News