Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Ajab Gazab Prem – भाई की साली के साथ होटल में कर रहा था मुलाकात, परिजनों के उठाया ये कदम,

By
On:

Ajab Gazab Prem: बिहार के जमुई ज़िले से प्रेम प्रसंग और विवाह का मामा सामने आया है, जहां एक युवक का दिल अपने बड़े भाई की साली से पर आ गया। करीब 1 साल से दोनों एक दूसरे से प्रेम करते आ रहे हैं। मंगलवार की शाम प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने होटल पहुंचा, इसकी भनक परिजनों को हो गई। इसके बाद वह लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें शादी के बंधन में बांध दिया। आइए विस्तार से जानते हैं पूरा मामला।

यह भी पढ़े – बैंगलोर की एक कंपनी ने 1984 की Royal Enfield को दिया इलेक्ट्रिक अवतार, वीडियो देख लोग हुए हैरान,

जमुई के एक युवक का करीब 1 साल में अपने बड़ी भाई की साली से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से गांव के पास स्थित हॉटल में मिलने का प्लानन सेट किया और दोनों होटल में मुलाक़ात के लिए पहुंचे। मंगलवार को जैसे ही दोनों होटल पहुंचे, युवती के परिजनों को इसकी भनक लग गई।

लड़की के परिजन ग्रामीणों के साथ होटल पहुंचे और दोनों को मिलते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। परिजनों और ग्रामीणों ने मिलकर दोनों की शादी करवाने का फैसला लिया। इसके बाद प्रेमी जोड़े को बगीचे में ले गए, उनकी रज़ामंदी से शादी करवाई। इसके बाद शाम में शहर के पतनेश्वर मंदिर में दोनों की शादी करवा दी।

यह भी पढ़े – Upcoming SUV – भारत में जल्द ही तेहेलका मचने आ रही है ये दमदार SUVs, लांच होते ही बिकेंगे सारे यूनिट

जमुई सदर थाना क्षेत्र के अगहरा गांव का यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रेमी युवक बोझाएत गांव (सोनो प्रखंड) निवासी महेश्वर ठाकुर का 20 वर्षीय छोटा पुत्र आनंद है। वहीं 19 वर्षीय प्रेमिका अगहरा गांव की रहने वाली है।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Ajab Gazab Prem – भाई की साली के साथ होटल में कर रहा था मुलाकात, परिजनों के उठाया ये कदम,”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News