Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Ajab Gajab – क्या सभी गाड़ियों की तरह प्लेन में भी होता है Horn 

By
On:

जाने आखिर पायलट को कब होती है इसे बजाने की अनुमति 

Ajab Gajabआज के समय में सड़को पर लाखों करोड़ो की संख्या में गाड़ियां दौड़ रहीं है, इन गाड़ियों एक फीचर ऐसा होता है जिससे की हम किसी दूसरे का ध्यान अपनी ओर खींचते है जो की है हॉर्न। असल में हॉर्न को एक्सीडेंट से बचने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। जैसा की आप सभी जानते है की साइकिल बाइक से लेकर बड़े बड़े ट्रक में हॉर्न होते हैं लेकिन क्या कभी आपने सोचा है की आसमान में उड़ने वाले प्लेन में हॉर्न होते हैं या नहीं। और अगर होते भी हैं तो उन्हें कब और कैसे इस्तेमाल किया जाता है। 

अलग अलग गाड़ियों के अलग अलग हॉर्न भी होते हैं जिससे की आप ये जान सकते हैं की आपके पीछे कौन सी गाडी है। और आप सतर्क हो जाएंगे या फिर साइड हो जाएं। चलिए अब आपको बताते हैं की आखिर प्लेन में हॉर्न होते हैं या नहीं।

Ajab Gajab - Do planes also have horns like all vehicles?
प्लेन में मौजूद हॉर्न को आसमान में उड़ते हुए इस्तेमाल करने की परमिशन नहीं होती है

आसमान में बजाने की अनुमति नहीं | Ajab Gajab 

प्लेन में मौजूद हॉर्न को आसमान में उड़ते हुए इस्तेमाल करने की परमिशन नहीं होती है। बाद में जब पायलट प्लेन को जमीन पर लैंड कराता है तब वो हॉर्न बजा सकता है। हॉर्न का यूज ग्राउंड इंजीनियर और स्टाफ से कांटेक्ट करने के लिए किया जाता है. अगर पायलट को लैंडिंग के दौरान कोई खतरा महसूस हुआ है और उसे ग्राउंड स्टाफ को इससे सावधान करना है तब वो हॉर्न बजाता है. ताकि ग्राउंड स्टाफ सतर्क हो जाए। 

Source – Internet  
For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News