Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

ऐसी Pakistani Women जिसको ड्राइवर के गियर बदलने के अंदाज से हुआ प्यार,दे बैठी इतने खतरनाक शख्स को दिल अब आये होगा कुछ ऐसा…

By
On:

Pakistani Women: कहतें हैं जो सच्चा प्यार करता है, वह जाति-धर्म, ओहदा आदि नहीं देखता है। प्यार किसी भी उम्र में किसी को भी हो सकता है। यूं तो आपने लव अफेयर्स की कई कहानियां सुनी होंगी, लेकिन पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से एक ऐसी कहानी सामने आई है, जो अपने आप में अलग है। इस कहानी की काफी चर्चा हो रही है।दरअसल, पाकिस्तान के अच्छे फैमिली बैकग्राउंड से आने वाली महिला को अपने ड्राइवर से प्यार हो गया और उसके पीछे वजह यह रही कि वह (ड्राइवर) जिस तरह से गाड़ी के गियर बदलता था, वह तरीका महिला को काफी पसंद आया।

ऐसी Pakistani Women जिसको ड्राइवर के गियर बदलने के अंदाज से हुआ प्यार Pakistani women who fall in love with the way a driver changes gears

ऐसी Pakistani Women जिसको ड्राइवर के गियर बदलने के अंदाज से हुआ प्यार,दे बैठी इतने खतरनाक शख्स को दिल अब आये होगा कुछ ऐसा…

‘डेली पाकिस्तान’ के साथ इंटरव्यू में महिला ने बताया कि उनके पति, जो कि एक ड्राइवर थे, उन्हें गाड़ी सिखाते थे। इसी दौरान ही वह उनके गियर बदलने के अंदाज के चलते उनके प्यार में पड़ गईं। इसके बाद दोनों ने निकाह भी कर लिया। महिला ने समझाया कि गियर बदलते समय वह जिस तरह से गियर पर हाथ हिलाता था, वह उसे बहुत पसंद आया। उन्होंने आगे बताया कि गियर बदलने के समय वह उसका हाथ भी पकड़ती थी। Read Also: BIG B की नाक कटवाने पर तुली बच्चन परिवार की बहु ऐश्वर्या,चढ़ा ऐसा खुमार की Ranveer Kapoor के साथ ऐसी हरकते करती आई नजर

दे बैठी इतने खतरनाक शख्स को दिल अब आये होगा कुछ ऐसा… The heart must have come to such a dangerous person, now something like this…

ऐसी Pakistani Women जिसको ड्राइवर के गियर बदलने के अंदाज से हुआ प्यार Pakistani women who fall in love with the way a driver changes gears

जब महिला से अपने पति को एक गाना डेडिकेट करने के लिए कहा गया, तो उसने ”हम-तुम एक कमरे में बंद हों और चाबी खो जाए।” इसके बाद महिला ने गाने के कुछ बोल भी गुनगुनाए। उसके पति ने मजाक में कहा कि चाबी गुम हो गई तो महिला ने जवाब दिया कि अब तो कार भी खो गई है। इंटरव्यू में कपल काफी एक-दूसरे के साथ खुश भी दिखाई दिया।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News