Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

ऐसे बल्ब जो बिजली जाने के बाद भी 12 घंटो तक देंगे उजाला नाममात्र की है कीमत,जाने कहा मिल रहे ये बल्ब

By
On:

बल्ब: यह कॉमर्स वेबसाइट पर आपको कई गजब के पर्सनल जाएंगे तो आपकी छोटी-मोटी परेशानियों को मिनटों में दूर कर सकते हैं. इसी लिस्ट में एक प्रोडक्ट है रिचार्जेबल एलइडी बल्ब.रिचार्जेबल एलइडी बल्ब (Rechargeable LED Bulb) आपके घर में इनवर्टर की कमी को दूर कर देगा और आप के खर्चे को भी कम करेगा. आपको इसके लिए किसी बाहरी इलेक्ट्रिकल स्रोत की जरूरत नहीं होगी. आप इसे किसी भी साधारण बल्ब की तरह काम में ले
सकते है. इसकी खास बात ये है कि जब तक घर में बिजली आती रहेगी तब तक ये बिजली पर काम करेगा और लाइट जाने के बाद इसमें लगी बैटरी ऑन हो जाती है जो लाइट जाने पर काम करती है.

इसका मतलब ये है कि आपको किसी ने इनवर्टर या बिजली की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस तरह के आपको कई सारे प्रोडक्ट मिल जाते हैं.

ऐसे बल्ब जो बिजली जाने के बाद भी 12 घंटो तक देंगे उजाला नाममात्र की है कीमत,जाने कहा मिल रहे ये बल्ब

सस्ता पड़ेगा यह ऑप्शन This option will be cheaper
हम आपके लिए इस प्रकार के कई सारे ऑप्शन लेकर आए हैं. आपकी कॉमर्स वेबसाइट से विप्रो कंपनी के रिचार्जेबल एलइडी बल्ब खरीद सकते हैं. इसके अलावा अमेजन कंपनी ने इसे अपनी वेबसाइट पर इमरजेंसी बल्ब के नाम से सेव किया है. 9 वॉट के एलईडी बल्ब की कीमत ₹348 है. रिचार्जेबल एलइडी बल्ब में 2200 mAh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है. कंपनी ने दावा किया है कि यह आपको 4 घंटे का बैटरी बैकअप देगा. इसके अलावा ओवर चार्जिंग प्रोटेक्शन भी कंपनी ने दिया है जिससे आपको खतरा नहीं है. इस बल्ब के साथ आप को 6 महीने की वारंटी भी मिलती है.

जाने कहा मिल रहे ये बल्ब Where are you getting these bulbs?

कई ब्रांड के हैं प्रोडक्ट Products from many brands
इसके अलावा आप दूसरी कंपनियों के रिचार्जेबल एलइडी बल्ब भी खरीद सकते हैं. Halonix कंपनी का एलइडी रिचार्जेबल बल्ब आपको ₹349 की शुरुआती कीमत पर मिल जाएगा. 9 वॉट के दो बल्ब का सेट आपको ₹689 में मिल जाएगा.अगर आप फिलिप्स कंपनी का एलइडी बल्ब खरीदते हैं तो उसके 12 वॉट वाले बल्ब की कीमत ₹629 है. इसके अलावा 10 वॉट का रिचार्जेबल एलइडी बल्ब आपको ₹549 में मिल जाएगा. यह ऑप्शन इकॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन और फ्लिपकार्ट के अलावा दूसरी वेबसाइट पर भी आपको मिल सकते हैं.

ऐसे बल्ब जो बिजली जाने के बाद भी 12 घंटो तक देंगे उजाला Bulbs that will give light for 12 hours even after the power goes out

ये होते है फायदे These are the benefits
अगर आपके घर पर बार-बार बिजली कटौती होती है और आप से परेशान होकर इनवर्टर नहीं खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए अच्छा ऑप्शन है. आप अपने घर पर नॉर्मल एलइडी बल्ब की जगह रिचार्जेबल एलइडी बल्ब का इस्तेमाल करना शुरू कर दें. आपके घर पर बिजली आती रहेगी तब तक यह बल्ब बिजली से चलेंगे और बिजली जाते ही इनमें लगी बैटरी से ये बल्ब जलते रहेंगे.

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News