AI KHETI KISANI – AI से अब खेती भी हुई आसान ड्रोन से तोड़े फल 

By
On:
Follow Us

टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर के बच रही है मेहनत 

AI KHETI KISANIकृषि प्रधान देशों में भारत का नाम भी शुमार है यहाँ कई  तरह की खेती की जाती है जिनमे अलग अलग तकनीकों का भी इस्तेमाल किया जाता है मगर आस पड़ोस के देश में अब खेती किसानी के लिए रोबोट और आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे जुड़ा वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

डेवेलोप किया रोबोट | AI KHETI KISANI 

इज़राइली स्टार्टअप Tevel Aerobotics Technologies ने फ्लाइंग ऑटोनॉमस रोबोट्स (FARs) को डेवलप किया है. ये पेड़ से केवल पका हुआ फल ही तोड़ते हैं और कलेक्ट कर धीरे से नीचे ट्रे में रखते हैं. चूंकि, ये कोई इंसान नहीं हैं इसलिए ये 24/7 काम कर सकते हैं. ये फल तोड़ने वाले ड्रोन थकते भी नहीं हैं और इन्हें कॉफी ब्रेक या वॉशरूम जाने की भी जरूरत नहीं पड़ती। 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस रोबोट   

ये रोबोट गैस और बिजली से चलते हैं और कनेक्टेड रहते हैं. इसलिए इन्हें रिचार्ज होने के लिए उतरने की भी जरूरत नहीं पड़ती. हर FAR एंडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिडजेंस (AI) से लैस होता है. जो यह निर्धारित करने में मदद करता है कि कोई विशेष फल तोड़ने के लिए तैयार है या नहीं. साथ ही कोई खराबी पाए जाने पर ये उसे छोड़ भी देता है। 

फलों की डिटेल करता है एकत्रित | AI KHETI KISANI 

ये फल तोड़ने वाले ड्रोन रियल टाइम डेटा भी उपलब्ध करते हैं. जैसे- तोड़े गए फलों की कुल संख्या, हर फल की साइज और वजन, कलर और जियोलोकेशन आदि. कैलिफोर्निया, इटली और चिली में कुछ फार्म्स में इन ड्रोन्स को इस्तेमाल में लाया भी जा रहा है। 

Source-Internet  

1 thought on “AI KHETI KISANI – AI से अब खेती भी हुई आसान ड्रोन से तोड़े फल ”

  1. Hey there! Do you know if they make any plugins
    to assist with SEO? I’m trying to get my blog to rank for some targeted keywords but I’m not
    seeing very good success. If you know of any please share.
    Appreciate it! You can read similar article here: Eco wool

Leave a Comment