Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Agrasen Jayanti – देश भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

By
On:

अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में दी गई प्रस्तुति

Agrasen Jayantiबैतूल अग्रवाल समाज के द्वारा श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव 2023 के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जयंती महोत्सव का शुभारंभ 10 अक्टूबर से किया गया था। इसी के उपलक्ष्य में कल रामकृष्ण बगिया में सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस मौके पर मध्यप्रदेश अग्रवाल महिला महासभा की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती सविता अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती माया सिंहल, प्रदेश उपमहामंत्री श्रीमती रश्मि अग्रवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता अभय गर्ग, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत गर्ग, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल, कृष्णचंद अग्रवाल, अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती मंजू गर्ग सहित अन्य अतिथियों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वच्छ भारत का संदेश, लव जेहाद से जागरूक करने, भू्रण हत्या पर जागरूकता, दहेज प्रथा इत्यादि को लेकर नृत्य प्रस्तुत किए गए। इन नृत्यों के माध्यमों से समाज को जागरूक करने का प्रयास किया गया।

श्रीमती विधि गर्ग, श्रीमती चांदनी अग्रवाल ने धरती, आकाश, जल, वायु की थीम पर नृत्य किया। सेजल अग्रवाल, अंकित अग्रवाल ने भी नृत्य की प्रस्तुति दी। इस मौके पर श्रीमती आभा गर्ग, श्रीमती लता अग्रवाल, श्रीमती उषा अग्रवाल, सोनल अग्रवाल अन्य सदस्यों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News