बॉक्स ऑफिस के बाद अब OTT पर धमाल मचाने को तैयार हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘मुंज्या’, फिल्म निर्माता दिनेश विजान की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘मंज्या’ ने सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब दर्शकों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी गुदगुदाने के लिए तैयार है. फिल्म को लेकर चर्चा का दौर जारी है और दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स भी सामने आया है.
ये भी पढ़े- भारत में क्रांति ला रहा है Google का ये नया App! बदल जायेगा आपके ऑनलाइन सर्च करना का अंदाज
सिनेमाघरों में सफल, अब OTT पर धूम मचाने को तैयार
आजकल हॉरर कॉमेडी फिल्में दर्शकों की पसंदीदा बन चुकी हैं. ‘स्त्री’, ‘भूल भुलैया 2’ और ‘रूही’ जैसी फिल्मों के बाद अब ‘मुंज्या’ ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया है. निर्माता दिनेश विजान ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उन्हें हॉरर कॉमेडी फिल्म बनाने में महारत हासिल है. ‘मंज्या’ की भूतनी ने सिनेमाघरों में तो खूब धमाल मचाया है और फिल्म सफलता की ओर अग्रसर है. ऐसे में दर्शकों के मन में ये सवाल भी उठ रहा है कि आखिर सिनेमाघरों के बाद ‘मुंज्या’ (Munjya OTT Release) ऑनलाइन किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी? आइए, इस लेख में जल्दी से जानते हैं.
मंज्या को किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा?
आधुनिक दौर में फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का चलन काफी बढ़ गया है. फिल्में सिनेमाघरों के कुछ ही दिनों के अंदर ओटीटी पर आ जाती हैं और उनके डिजिटल अधिकार भी रिलीज से पहले ही बिक जाते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ है ‘मंज्या’ के साथ भी.
ये भी पढ़े- Pushpa 2: The Rule की रिलीज डेट का ऐलान! इस दिन सिनेमाघरों में मचायेगी धूम
श्रवारी वाघ और अभय वर्मा स्टारर ‘मंज्या’ के डिजिटल अधिकार ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने खरीदे हैं और बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के बाद ये फिल्म इसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन स्ट्रीम की जाएगी.
फिलहाल, ‘मुंज्या’ की रिलीज को अभी 11 दिन ही हुए हैं और अब इसके ओटीटी रिलीज के लिए फैंस को थोड़ा इंतजार करना होगा. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब 2 महीने बाद इसे ओटीटी पर पेश किया जा सकता है.
बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है ‘मंज्या’
बिना किसी बड़े सुपरस्टार के फिल्म ‘मंज्या’ ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. अब तक रिलीज के 11 दिनों के अंदर ही इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने 61 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है. माना जा रहा है कि ये फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े को भी छू सकती है.
2 thoughts on “बॉक्स ऑफिस के बाद अब OTT पर धमाल मचाने को तैयार हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘मुंज्या’”
Comments are closed.