चाँद पर पहुंचा भारत अब सूरज की बारी है
Aditya-L1 Mission – 23 अगस्त बुधवार को जब चंद्रयान ने चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सफल लैंडिंग की तो वो पल भारत के इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गए। और इस बड़ी सफलता के बाद भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के प्रमुख एस सोमनाथ ने बड़ी घोषणा करते हुए बताया की सूर्य का अध्ययन करने के लिए आदित्य एल-1 मिशन सितंबर के पहले सप्ताह में लॉन्च किया जाएगा। आदित्य-एल-1 सूर्य का अध्ययन करने वाली पहली अंतरिक्ष-आधारित भारतीय वेधशाला होगी।
- ये भी पढ़ें :- CM Shivraj Singh Chauhan – चने की भाजी और मक्के की रोटी खाकर गदगद हो गए मुख्यमंत्री, देखें वीडियो
सितम्बर में लॉन्च होगा मिशन | Aditya-L1 Mission
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोमनाथ ने कहा, सूर्य का अध्ययन करने के लिए आदित्य एल-1 का मिशन जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। हम इसे सितंबर के पहले सप्ताह में लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं। सब कुछ योजना के अनुसार चल रहा है। यह प्रक्षेपण अंडाकार कक्षा में जाएगा और वहां से यह एल1 बिंदु तक जाएगा जिसमें करीब 120 दिन लगेंगे।
पीएसएलवी-सी57/आदित्य-एल1 मिशन | Aditya-L1 Mission
सूर्य का अध्ययन करने वाली पहली अंतरिक्ष आधारित भारतीय वेधशाला आदित्य-एल1 प्रक्षेपण के लिए तैयार हो रही है।
Source – Internet
- ये भी पढ़ें :- Saanp Ka Dance – स्पीकर में बज रहे गाने पर Saanp का डांस