HomeबैतूलAction : प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण, टीन शेड सहित तोड़ा पक्का निर्माण

Action : प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण, टीन शेड सहित तोड़ा पक्का निर्माण

शाहपुर – ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भौंरा में अतिक्रमणकारियों द्वारा नेशनल हाईवे 69 के दोनों ओर किए अतिक्रमण को सोमवार को प्रशासन ने जेसीबी की मदद से हटा दिया गया। इस दौरान प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों के टीन शेड और पक्के निर्माण हटा दिए गए।

अतिक्रमण हटाने के दौरान तहसीलदार एंथोनी इक्का, आरआई, पटवारी एवं ग्राम कोटवार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। उल्लेखनीय है कि मेन रोड पर अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमकण कर रखा था जिसे सख्ती से सोमवार को हटा दिया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular