घायलों को भीमपुर अस्पताल में भर्ती कराया
भीमपुर : झल्लार थाना क्षेत्र के रंभा के आगे, रिंगढाणा के इमलीपानी जोड़ के पास दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस घटना में चार लोग सवार थे, जिनमें से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जबकि तीन अन्य को मामूली चोटें आई हैं।
गंभीर रूप से घायल युवक को ग्रामीणों की सहायता से परिवार एजुकेशन सोसाइटी की एंबुलेंस द्वारा भीमपुर अस्पताल भेजा गया। घायलों में से एक की हालत बहुत नाजुक बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, एक बाइक सवार इमलीपानी से गेहूं पिसवाने रंभा जा रहा था, जबकि दूसरा बाइक सवार पलस्या की ओर जा रहा था। टक्कर के बाद, गंभीर रूप से घायल युवक को राहगीरों ने एंबुलेंस बुलाने में मदद की।
गांव के 25 वर्षीय राधे की स्थिति बहुत गंभीर है, और उसके शरीर से काफी खून बहा है। मौके पर पहुंचे राहगीरों ने बताया कि उसकी हालत गंभीर है और कुछ भी कहना मुश्किल है।