Accident : आपस में भिड़ी तीन बाइक, 5 घायल

By
On:
Follow Us

बैतूल (सांध्य दैनिक खबरवाणी) – बैतूलबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम बारव्ही में तीन बाइक आपस में भिड़ने पर 5 लोग घायल हो गए। इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। घटना के संबंध में बताया गया कि हिवरखेड़ी निवासी एक ही परिवार के कुछ लोग दो बाइक से शादी में शामिल होने छाता गांव जा रहे थे।

बारव्ही के पास सामने से आ रही एक बाइक से पहले एक बाइक टकराई फिर दूसरी बाइक टकराई। तीनों बाइकों की आपस में टक्कर होने पर धुरवन पिता मिटठूलाल उम्र 25 साल निवासी हिवरखेड़ी, झिल्लू उम्र 50 साल उम्र महूपानी, शिवकली, रामादेवी पति मिट्ठूलाल एवं रामरती सहित एक अन्य घायल हो गया जिन्हें प्रायवेट वाहन से जिला अस्पताल लाया गया है। सभी घायलों का इलाज चल रहा है। एक अन्य घायल को निजी अस्पताल ले जाया गया है।

Leave a Comment