डायल 100 की मदद से पहुंचाया अस्पताल
बैतूल – एक बालिका कुंए पर पानी भरने के लिए गई थी। कुंए से पानी निकालते समय अचानक पैर फिसल जाने से बालिका कुंए में गिर गई जिससे उसके शरीर में गंभीर चोट पहुंची है। बालिका को डायल 100 की मदद से अस्पताल में भ्र्ताी कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भैंसदेही थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम गारपठार में एक रूखमी पिता बाजीराव कास्देकर उम्र 14 साल पानी भरने गई थी। तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह कुंए में गिर गई। बालिका को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल लिया गया था लेकिन घायल बालिका को उपचार हेतु अस्पताल ले जाने का साधन नहीं मिल पा रहा था।
घटना की सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में 12 मई को प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल बैतूल जिले के भैंसदेही थाना क्षेत्र में तैनात डायल 112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि 14 वर्षीय बालिका रुखमी पिता बाजीराव कास्देकर उम्र 14 साल कोसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैंसदेही पहुँचाया गया। बालिका का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
Recent Comments