बैतूल:- बैतूल जिला मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले सदर क्षेत्र मे स्थित उदय परिसर के सामने एक निर्माणाधीन मकान में एक मिस्त्री बांस से बनी हुई चैली पर चढ़कर काम कर रहा था कि तभी अचानक उसका पैर स्लिप हो गया और वह ऊपर चैली से नीचे गिर गया।
जानकारी के मुताबिक संदीप निवासी सावंगा भडूस चैली से गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे ऑटो की सहायता से जिला अस्पताल लाया गया
संदीप को पैर और कमर में गंभीर चोट आई हैं साथ काम कर रहे लोग संदीप को लहूलुहान हालत मे ऑटो की सहायता से बैतूल जिला चिकित्सालय लाए जहां डॉक्टरों द्वारा उक्त युवक का उपचार किया जा रहा है। संदीप के साथ आए साथियों ने बताया कि वह बांस की चैली पर चढ़कर काम कर रहा उस समय अचानक पैर फिसलने से हादसा हो गया और वह नीचे गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया हम उसे जिला अस्पताल लेकर आए हैं।
Recent Comments