चिचोली – थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रातामाटी बुजुर्ग गांव में आज 6:00 बजे के दरमियान एक 8 वर्षीय राजकुमार पिता संजू वरकडे ग्रामीण बच्चे की इमली के पेड़ से गिरने से मौत हो गई ।
जानकारी के मुताबिक तीसरी क्लास में पढ़ने वाला अपने साथियों के साथ खेत के इमली के पेड़ पर चढ़कर इंमली तोड़ रहा था इसी दरमियान अचानक संतुलन बिगड़ने से 8 और जी बालक सीधे पत्थर पर जा गिरा जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई।
बच्चों द्वारा घटनाक्रम की जानकारी परिजनों को देने के बाद परिजनों द्वारा 108 को फोन लगाया गया लेकिन कवरेज क्षेत्र के बाहर नंबर आने के कारण 108 को फोन नहि लगने के चलते ग्रामीणों द्वारा प्राइवेट वाहन से बच्चे को चिचोली के सीएचसी लाने का प्रयास किया गया । लेकिन घायल बच्चे ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया
मासूम बच्चे की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है घटनाक्रम के बाद गांव में भी सन्नटा व्याप्त है घटना की जानकारी लगने के बाद चिचोली सीएचसी में थाना पुलिस ने पहुंचकर परिजनों के बयान लेकर मर्ग कायम किया है