Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

21 अगस्त को रायपुर आएंगे उज्बेकिस्तान के शिक्षाविद, आईजीकेवी संग करेंगे शोध कार्य पर चर्चा

By
On:

रायपुर : इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (आईजीकेवी) रायपुर और डेनाऊ इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरप्रेन्योरशिप एंड पेडागॉजी, उज्बेकिस्तान के बीच शिक्षा और अनुसंधान सहयोग के तहत उज्बेकिस्तान का आठ सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल 21 अगस्त को रायपुर आएगा।

रेक्टर डॉ. आयेबेक रोजिव के नेतृत्व में आने वाला दल आईजीकेवी की अधोसंरचना और अनुसंधान सुविधाओं का अवलोकन करेगा। इसी दिन कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल की अध्यक्षता में ब्रेन स्टॉर्मिंग सत्र होगा, जिसमें कृषि, पर्यावरण, जल संरक्षण और अन्य क्षेत्रों में संयुक्त कार्य की संभावनाओं पर चर्चा होगी। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उपमहानिदेशक डॉ. आर.के. अग्रवाल भी उपस्थित रहेंगे।

यह दौरा 17 अप्रैल 2025 को हुए एमओयू का हिस्सा है, जिसके तहत दोनों संस्थानों के विद्यार्थी व वैज्ञानिक परस्पर अध्ययन और शोध कर सकेंगे। संयुक्त अनुसंधान में सब्जियां, तिलहन, रेशेदार फसलें, मछली पालन, फॉरेस्ट्री, कृषि रसायन, पौध संरक्षण, कृषि व्यवसाय, उद्यमिता और खाद्य प्रसंस्करण जैसे क्षेत्र शामिल हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News