खबरवाणी
एबीवीपी ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के रंग में रंगा नगर
खबर वाणी न्यूज रफीक
सारनी।एबीवीपी सारनी जिला बैतूल द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह तिरंगा यात्रा बगडोना स्थित शासकीय कॉलेज सरदार विष्णु सिंह गोंड से वाहन रैली के रूप में प्रारंभ हुई, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पाथाखेड़ा बस स्टैंड स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचकर संपन्न हुई। समापन अवसर पर शहीद सुनील पवार जी के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
नगर मंत्री आयुष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि तिरंगा यात्रा बगडोना कॉलेज गेट से प्रारंभ होकर बगडोना नगर, शोभापुर कॉलोनी, काली माई मंदिर मार्ग से होते हुए पाथाखेड़ा पहुंची। यात्रा में नगर के छोटे-बड़े, युवा, विद्यार्थी एवं नागरिकों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। सैकड़ों की संख्या में लोग अपने-अपने वाहनों के साथ यात्रा में शामिल हुए, जिससे पूरा नगर देशभक्ति के रंग में रंग गया।
तिरंगा यात्रा के दौरान मुस्लिम युवक, व्यापारी वर्ग एवं वाहन चालक भी स्वतः इसमें शामिल हो गए। देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति ने माहौल को और भी उत्साहपूर्ण बना दिया। भारत माता के जयकारों और तिरंगे के साथ चलती रैली ने लोगों में देशप्रेम की भावना को और मजबूत किया, वहीं राह चलते नागरिक भी यात्रा को देखकर उत्साहित नजर आए।
इस अवसर पर रुस्तम सिंह लोधी, आकाश सिन्हा, मयंक गोरले, श्रीम पवार सहित आयान, आशुतोष, शुभम मदने, शुभम बिंझाड़े, साकिब, सिद्धार्थ, अमन सिंह, राणा प्रताप सिंह, अनीश, सोनू पाल, काशिफ, सर्वेश भारती, नयन, अमूल्य, अविनाश, प्रियांशु, सैफ, अमन पाटने, रुद्र, अश्विन श्रीवास्तव, निखिल मालवीय, युधिष्ठिर देशमुख, राहुल, करण सिंह, अनुराग, बबी हैदर, करीम, पंकज, अवनीत, शाकिब,हर्षित सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।





