Absconding: व्यापारियों से चार किलो सोना लेकर फरार हुआ सराफा व्यापारी

By
On:
Follow Us

ग्राहकों को दिखाने के बहाने 3 करोड़ रुपए का लिया था सोना

Absconding: रतलाम(ई-न्यूज)। एक सराफा व्यापारी ने अन्य व्यापारियों से ग्राहकों को दिखाने के बहाने 3 करोड़ रुपए कीमत का 4 किलो सोना लेकर फरार हो गया है। अचानक हुई ठगी से सराफा व्यापारियों में हडक़म्प मचा हुआ है। मामले में पुलिस ने देर रात व्यापारियों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है। सोना लेकर गायब हो जाने वाला व्यापारी जीवन सोनी उम्र 40 वर्ष रतलाम के कल्याण नगर का निवासी है। उसकी जीवन की त्रिपोलिया गेट रोड स्थित बोहरा बाखल की गली में भाविका ज्वेलर्स नाम से दुकान है।


झोला लेकर जाते कैमरे में दिखा


सीएसपी अभिनव वारंगे, माणकचौक थाना प्रभारी ने चांदनी चौक सर्राफा बाजार पहुंचकर व्यापारियों से चर्चा की। सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जीवन की दुकान के सामने टेलर शॉप में लगे कैमरे से एक फुटेज सामने आई, जिसमें वह मंगलवार दोपहर 3 बजे एक झोला लेकर जाते दिखा है। सीएसपी देर रात कल्याण नगर स्थित जीवन के घर पहुंचे, लेकिन वह नहीं मिला। रात में पुलिस की एक टीम उसके पैतृक गांव भी भेजी गई है। सीएसपी अभिनव वारंगे ने बताया कि जीवन की तलाश की जा रही है।


ग्राहकों को दिखाने के बहाने लिए थे जेवर


रात करीब 1.30 बजे माणकचौक थाना पुलिस ने सर्राफा व्यापारी शशांक पुरोहित की शिकायत पर जीवन सोनी के खिलाफ धोखाध?ी का केस दर्ज किया। शिकायत में बताया कि जीवन सोनी मंगलवार दोपहर 12 से 3 के बीच 7 ब?े व्यापारियों से सोने के गहने ग्राहकों को दिखाने के लिए लेकर गया। ग्राहक के जाने के बाद भी जीवन ने माल नहीं लौटाया। ऐसे में लगभग 3.30 बजे जब व्यापारी अपने गहने लेने जीवन की दुकान पर पहुंचे तो वो नहीं मिला, दुकान पर उसका मुनीम बैठा था। उसने बताया कि जीवन सोनी के बेटे का एक्सीडेंट हो गया है तो वह चले गए हैं। उसे कॉल किया पर नहीं लगा। व्यापारी शाम को वापस जीवन की दुकान पर पहुंचे तो वहां ताला मिला। इसके बाद व्यापारी जीवन के घर कल्याण नगर पहुंचे तो वहां भी ताला लगा मिला।


 फोरलेन पर मिली जीवन की स्कूटी


घर और दुकान पर ताला होने से व्यापारियों को शक हुआ। इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत की। जब पुलिस ने इस मामले में तहकीकात की तो व्यापारी की एक्टिवा महू-नीमच फोरलेन स्थित चौपाल सागर के यहां खड़ी मिली। सालाखेडी पुलिस चौकी ने स्कूटी को जब्त कर लिया है। जीवन सोनी मूल रूप से उज्जैन के मकडावन का रहने वाला है। करीब 8 साल से रतलाम में रहकर सोने की दुकान चला रहा है। तीन साल तक रामगढ़ में ज्वेलरी की दुकान चलाई। पांच साल से वह बोहरा बाखल के कॉर्नर पर भाविका ज्वेलर्स के नाम से दुकान चला रहा है। व्यापारियों ने जीवन सोनी की पत्नी को कॉल किया तो उसने बताया कि वह, बच्चे और सास-ससुर दो दिन से मक?ावन में हैं। उन्हें जीवन के बारे में कुछ भी पता नहीं है।


 नहीं है सराफा एसोसिएशन का सदस्य


रतलाम सर्राफा एसोसिएशन अध्यक्ष झमक भरगट ने बताया, जीवन सोनी हमारी सर्राफा एसोसिएशन का सदस्य नहीं है। दुकान पर ताला लगा मिला। ग्राहकों को दिखाने के लिए लाए गए सोने के आभूषण वापस नहीं लौटाए हैं। करीब 7 ब?े व्यापारियों के सोने के आभूषण लेकर गायब हो गया है। पुलिस को आवेदन दिया है। तलाश की जा रही है। साभार…

source internet