Elvish Yadav से है इनसिक्योर फील करते है Abhishek Malhan, सच्चाई आई लोगों के सामने,

By
On:
Follow Us

Abhishek Malhan and Elvish Yadav – बॉलीवुड अभिनेता भाईजान सलमान खान का शो बिग बॉस ओटीटी अपने अंतिम हफ्ते की ओर बढ़ चुका है। इस दौरान घर के अंदर आखरी कैप्टंसी के लिए टास्क हुआ जिसमें पूजा भट्ट और Abhishek Malhan के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। लेकिन अंत में यह मुकाबला अभिषेक मल्हान ने अपने नाम कर लिया। यह एपिसोड 3 अगस्त के दिन रिलीज हुआ।

यह भी पढ़े – Viral News – शादी का सपना दिखाकर लाखो रुपए लूट रफू चक्कर हुई दुल्हन,

लेकिन सोशल मीडिया पर अभिषेक मल्हान की कुछ वीडियो क्लिप वायरल हो रही है। जिसमें वह कुछ ऐसी बातें कहते हुए नजर आ रहे हैं। जिसने हर किसी को हैरान कर के रख दिया है। उनके इस वीडियो को देखने के बाद यूजर का कहना है कि उनकी पोल खुल गई है। एल्विस यादव के फैंस भी उन्हें आड़े हाथों ले रहे हैं।

दरअसल बीते एपिसोड के दौरान अभिषेक मल्हान से जद हदीद ने पूछा कि आप इस शो के विनर बनना क्यों डिजर्व करते हैं। इस पर अभिषेक ने जवाब दिया कि वह यूट्यूब की ऑडियंस को यहां तक लेकर आए हैं। वह यहां पर एक कम्युनिटी को लेकर आए हैं। उन्होंने घर में सभी को मोटिवेट किया है चाहे जो कुछ भी हो सबको समझाया है।

हर टास्क को शिद्दत से निभाया है। उन्होंने इस शो को बहुत कुछ दिया है इसलिए अब शो की बारी है कि वह उन्हें विनर बनाकर ही पे बैक करें। यह सब सुनने के बाद जब जद हदीद ने बेबीका धुर्वे से यह सब बातें बताई तो बेबीका ने अभिषेक से इस बारे में बात की तो वह अपनी बातों से मुकर गए। उन्होंने कहा कि जद ने उनके शब्दों को पलट दिया है।

यह भी पढ़े – Viral News – चुनाव लड़ेगी सीमा हैदर? इस पार्टी ने दिया ऑफर,

वह ऐसा कुछ नहीं कहना चाहते थे। बल्कि उनसे ज्यादा तो एल्विस यादव इस शो की तरफ ऑडियंस लेकर आए हैं। क्योंकि उनकी ज्यादा फैन फॉलोइंग है। जिसके बाद अभिषेक मल्हान को अपनी बातों से पलटा देख सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें अपने निशाने पर ले लिया है। एलविश यादव के फेन्स का कहना है कि अभिषेक उनसे इन सिक्योर है। वह बार-बार एलवीश की फैन फॉलोइंग को लेकर बात करते रहते हैं।

Leave a Comment