Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

दुबई एयरपोर्ट पर अरेस्ट की खबर पर अब्दू ने दी सफाई, कहा…..

By
On:

मुंबई : बिग बॉस 16 से पॉपुलर हुए ताजिकिस्तानी सिंगर अब्दु रोजिक को लेकर बीते दिनों शनिवार को खबरें आई थीं कि उन्हें चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। इस खबर ने उनके फैंस को भी शॉक्ड कर दिया था। अब छोटे नवाब ने खुद इन वायरल खबरों पर रिएक्शन दिया है। इससे पहले अब्दु की टीम ने फर्जी दावा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही थी। यही नहीं उन्होंने जानकारी देते हुए स्पष्ट किया गया था कि किसी भी तरह की गिरफ्तारी नहीं की गई है।

अब्दु रोजिक ने दिया रिएक्शन
अब्दु रोजिक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर IIIA अवॉर्ड्स के कुछ वीडियो शेयर किए हैं। रेड कार्पेट पर उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि ऊपर वाला हमेशा सही इंसान के साथ खड़ा होता है। सिंगर ने अरेस्ट की खबरों पर सीधे तौर पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है लेकिन उन्होंने कहा, ‘मैं आप लोगों से यही कहना चाहता हूं कि मुझे दुबई से बहुत प्यार है। मैं यहां आप सब लोगों के साथ हूं। ऊपर वाला हमेशा सही इंसान के साथ होता है। मैं ठीक हूं, सब कुछ ठीक है। मेरा साथ देने के लिए आपका धन्यवाद।’

जिस वक्त चोरी के आरोप में अब्दु रोजिक के गिरफ्तार होने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, उसके बाद उनका प्रतिनिधित्व करने वाली एजेंसी ने एस-लाइन प्रोजेक्ट के जरिए बयान दिया था जिसमें कहा गया था कि अब्दु रोजिक को अरेस्ट नहीं किया गया है। उन्हें जांच के दौरान कुछ वक्त के लिए हिरासत में लिया गया था। मीडिया कवरेज पर भी चिंता जताई गई थी और अब्दु रोजिक की इमेज खराब करने के लिए कानूनी कार्रवाई करने की प्लानिंग की पुष्टि की थी।

क्यों आई थी अब्दु रोजिक की गिरफ्तारी की खबर?
अब्दु रोजिक पर कथित तौर पर चोरी का आरोप लगा था जिसके बाद से खबरें आने लगी थीं कि उन्हें दुबई में गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि ये गिरफ्तारी किस चीज की चोरी को लेकर हुई थी उससे जुड़ी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई थी। हालांकि अब क्लियर हो चुका है कि बिग बॉस फेम को सिर्फ कुछ देर के लिए हिरासत में लिया गया था।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News