ट्रेनों में भी सफर: सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल वीडियोज शेयर होते रहते हैं। ऐसी ही एक वीडियो क्लिप ट्विटर पर वायरल हुई है। इसमें दिख रखा है कि भीड़ से भरी एक बस में डॉगी दो सीटें कवर करके सोया है। वहीं कई अन्य पैसेंजर्स खड़े होकर सफर कर रहे हैं। हालांकि इसके बावजूद बस में सवार किसी भी शख्स ने उसे डिस्टर्ब नहीं किया। डॉगी ने आराम से सोते हुए सफर पूरा किया। इस वीडियो को देखकर लोग भी मजेदार कमेंट कर रहे हैं।
अब ट्रेनों में भी सफर करते दिखाई दिए कुत्ते यात्री सभी खड़े होकर देख रहे तमाशा Now the dog passengers were seen traveling in the trains, all standing and watching the spectacle

अब ट्रेनों में भी सफर करते दिखाई दिए कुत्ते यात्री सभी खड़े होकर देख रहे तमाशा और कुत्ता दोनों सीटों पर आराम से घोड़े बेच के सो रहा था
किसी ने नहीं डाला आराम में खलल no one disturbed the rest
ट्विटर पर यह वीडियो स्टेफानो एस मैगी नाम के यूजर ने शेयर किया है। इसके कैप्शन में लिखा है, ‘वैसे तो वाहन पूरी तरह से भरा हुआ था, लेकिन यह जनाब दो सीटों पर आराम से कब्जा किए हुए थे। हालांकि इसके बावजूद किसी ने उनके आराम में खलल नहीं डाला।’ वीडियो में दिख रहा है कि बस में बड़ी संख्या में यात्री सवार हैं। इसके बाद कैमरा पैन होता है, तब दिखता है कि एक डॉगी दो सीटों पर कब्जा करके आराम से सो रहा है। वहीं अगल-बगल में कई अन्य यात्री खड़े नजर आ रहे हैं। यह वीडियो बुधवार को पोस्ट किया गया था और अब तक इसे 50 हजार से लोग देख चुके हैं। वहीं, इस वीडियो को 3500 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
कुत्ता दोनों सीटों पर आराम से घोड़े बेच के सो रहा था The dog was sleeping comfortably on both the seats selling the horse

कुत्ता दोनों सीटों पर आराम से घोड़े बेच के सो रहा था The dog was sleeping comfortably on both the seats selling the horse
पैसेंजर्स को कर रहे सलाम saluting passengers
बड़ी संख्या में लोग बस में खड़े हैं, इसके बावजूद कोई सीट के लिए डॉगी को डिस्टर्ब नहीं करते हैं। इसी बात के लिए सोशल मीडिया पर बस में सवार लोगों की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि अभी भी दुनिया में महानता बाकी है। एक अन्य कमेंट में लिखा है कि इस दौर में भी किसी को सोता देखकर, उसे नहीं जगाना बहुत बड़ी बात है। अभी भी दुनिया में दया जिंदा है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि उन पैसेंजर्स को सलाम, जिन्होंने खुद खड़े रहना कबूल किया, लेकिन सोते हुए डॉगी को डिस्टर्ब नहीं किया।