अब नहीं पड़ेगी किसी से गाड़ी मांगने की जरुरत अब अपनी कार खरीदकर करे अपने सपने पुरे,Tata लाया सबसे सस्ती कार,फीचर्स होंगे हाई लेवल

By
On:
Follow Us

Tata लाया सबसे सस्ती कार: ज्यादातर लोगों का सपना होता है कि उनके पास एक गाड़ी हो और एक मकान, कई लोग इस सपने को पूरा कर लेते है तो कई लोग आर्थिक कारणों से इसे पूरा नहीं कर पाते हैं। ऐसे लोगों के लिए एक अच्छी खबर दरअसल आने वाला समय इलेक्ट्रिक कार का होने वाला है।इसलिए सभी कंपनियां अब इलेक्ट्रिक कार बनाना शुरू कर दी है। वहीं अगर बजट कम होने की वजह से अगर आप इलेक्ट्रिक कार नहीं खरीद पा रहे हैं तो घबराइए नहीं क्योंकि अब आम आदमी की जरूरत के हिसाब से TATA कंपनी भी TATA Nano को मार्केट में उतारने वाली है।

Tata लाया सबसे सस्ती कार

अब नहीं पड़ेगी किसी से गाड़ी मांगने की जरुरत Now there will be no need to ask for a car from anyone

अब नहीं पड़ेगी किसी से गाड़ी मांगने की जरुरत अब अपनी कार खरीदकर करे अपने सपने पुरे,Tata लाया सबसे सस्ती कार,फीचर्स होंगे हाई लेवल

Tata लाया सबसे सस्ती कार

TATA Nano भारत में सबसे कम कीमत की कार है। हालांकि पहले वाली नैनो कार पेट्रोल से चलती थी लेकिन अब कंपनी ने पेट्रोल के बढ़ते दामों की वजह से इसे इलेक्ट्रिक बनाने का फैसला लिया है। ऐसा होने से आम जनता का कम दाम में एक कार खरीदने का सपना भी पूरा हो जाएगा।वहीं दूसरी तरफ बढ़ते पेट्रोल के दामों से भी छुटकारा मिल जाएगा। TATA संस के चेयरमैन रतन टाटा ने कुछ दिन पहले ही नैनो की इलेक्ट्रिक कार लाने की खबर देकर लोगों के चेहरे पर खुशी ला दी है। उन्होंने कहा कि सस्ती इलेक्ट्रिक कार का प्रारूप तैयार कर लिया गया है, जो जनता के बीच बहुत जल्द लाया जाएगा।आपको बता दे कि एक कस्टम निर्मित TATA Nano की पहली सवारी रतन टाटा को करवाई गई है। इलेक्ट्रिक कार में सफर करके रतन टाटा बहुत खुश हुए। इस कार को TATA से जुडी इलेक्ट्रा ईवी ने तैयार की है। टाटा कंपनी ने अपने पेज पर रतन टाटा के साथ इस इलेक्ट्रिक नैनो कार की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। Read Also: Splendor Plus: सेकेंडहैंड स्प्लेंडर प्लस A-1 कंडीशन की बाइक मिल रही मात्र आपके बजट में,जाने डिटेल

Tata लाया सबसे सस्ती कार

Electra EV ने बनाई Tata Nano Electric Car Electra EV made Tata Nano Electric Car
Electra EV ने रतन टाटा को कस्टम-निर्मित 72वीं Nano EV प्रस्तुत की। कस्टम-निर्मित 72वी नैनो ईवी की पहली सवारी खुद रतन टाटा ने की हैं। इस मौके पर कंपनी ने लिखा“हमें रतन टाटा को नैनो ईवी देने और उनकी अमूल्य प्रतिक्रिया से बहुत गर्व महसूस हो रहा है।

Tata लाया सबसे सस्ती कार

Tata लाया सबसे सस्ती कार Tata brought the cheapest car

Tata लाया सबसे सस्ती कार

10 और इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की योजना Plans to launch 10 more electric cars
इलेक्ट्रिक कार का व्यवसाय बढ़ाने के लिए कंपनी ने 7500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। इसके साथ अगले पांच सालों में तकरीबन 10 और इलेक्ट्रिक कारें लांच करने की भी घोषणा की है। वहीं कंपनी ने कहा है कि 10 EV कार में से 7 इलेक्ट्रिक कारें तो अगले 2 सालों में आ जाएगीं।TATA मोटर्स इलेक्ट्रिक कारों के हैचबैक वर्शन में अल्ट्रोज़ और टियागो के वेरिएंट पाए जाएंगें। आपको बता दे कि टाटा मोटर्स के ब्रांड जगुआर लैंड रोवर की भी 6 नई इलेक्ट्रिक लैंड रोवर सुव लॉन्च करने की प्लानिंग है। ये आने वाले पांच सालों में ही पूरा किया जा सकता है। जगुआर ने पहले ही घोषणा की थी कि 2025 से उसे एक ऑल-इलेक्ट्रिक ब्रांड बनना है।

Tata लाया सबसे सस्ती कार

Leave a Comment