Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Aaj Ka Gold Price: सोने के भाव ने एक बार फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 करेक्ट के दाम सुन कर ना उड़ जाये,

By
On:

Aaj Ka Gold Price: भारतीय सर्राफा बाजार में इन दिनों सोना-चांदी के रेट में काफी उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है, जिसकी खरीदारी में देर करना आपके लिए नुकसान का सौदा हो सकता हकै। दूसरी ओर अब शादियों का सीजन चल रहा है, जिससे बाजार में ग्राहकों की काफी भीड़ दिख रही है।

यह भी पढ़े – Leopard Ka Video: काले तेंदुए ने किया जब हिरण का शिकार, फिर जो हुआ उससे देख दंग रह जायगे आप,

अगर आपने अब सोना नहीं खरीदा तो फिर पछतावा करना होगा, क्योंकि गोल्ड अपना हाई लेवल रेट से करीब 1,400 रुपये सस्ते में बिक रहा है। सर्राफा बाजारों के जानकारों के अनुसार Aaj Ka Gold Price, आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में काफी इजाफा देखने को मिल सकता है, जिसकी खरीदारी का सुनहरा मौका है। एक बरा फिर सोने के दाम कम होकर 58000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किए गए।

जानिए कैरेट के हिसाब से सोने का ताजा रेट | Aaj Ka Gold Price

देश के सर्राफा बाजारों में आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले कैरेट का हिसाब जरूरी जान लें, नहीं तो फिर आप ठगी का शिकार हो सकते हैं। मार्केट में 24 कैरेट वाला गोल्ड 121 रुपये घटकर 58220 रुपये दर्ज किया गया, इसके साथ ही 23 कैरेट वाला सोना 120 रुपया सस्ता होकर 57987 रुपये दर्ज किया गया।

यह भी पढ़े – Bajaj Pulsar का ये नया अवतार मार्किट में मचा रहा बवाल, आपको देगा गजब का फील, जानिए डिटेल्स,

वहीं, 22 कैरेट वाला सोना 111 रुपये घटकर 53329 रुपये दर्ज किया गया। वहीं, 18 कैरेट वाला सोना 100 रुपये घटकर 43665 रुपये दर्ज किया गया। साथ ही 14 कैरेट वाला सोना 72 रुपये कम होकर 34058 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करता दिखाई दिया।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Aaj Ka Gold Price: सोने के भाव ने एक बार फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 करेक्ट के दाम सुन कर ना उड़ जाये,”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News