सर पर गठरी रखे बिना हैंडल पकड़े सड़को पर तेज रफ़्तार से साइकिल दौड़ाता दिखा शख्स! वीडियो हुआ वायरल

By
On:
Follow Us

सर पर गठरी और बिना हैंडल पकड़े सड़को पर तेज रफ़्तार से साइकिल दौड़ाता दिखा शख्स! वीडियो हुआ वायरल, सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो धमाल मचाता रहता है. कुछ वीडियो तो इतने फनी होते हैं कि उन्हें देखकर हंसी रुक नहीं पाती. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शख्स का ऐसा संतुलन देखने को मिल रहा है, जिसे देखकर यूजर्स के मजेदार कमेंट्स की बरसात हो गई है.

ये भी पढ़े-पेड़ से कटहल तोड़ने के लिए हाथी ने लगाई निंजा टेक्नीक! वीडियो देख आप भी करोगे हाथी के दिमाग की तारीफ

बिना हैंडल साइकिल चलाने का कमाल

आजकल मनोरंजन के लिए लोग सबसे ज्यादा सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं. इंस्टाग्राम हो, फेसबुक या ट्विटर, हर जगह आपको ऐसे कई फनी वीडियोज मिल जाएंगे जो आपका भरपूर मनोरंजन करेंगे. इन प्लेटफॉर्म्स पर सुबह से शाम तक ऐसे ही वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें फनी डांस, फनी एक्टिंग समेत कई तरह के वीडियो देखने को मिलते हैं. अब भी एक ऐसा ही नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप वीडियो और कमेंट्स दोनों को देखकर हंसते रहेंगे.

वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

बचपन में आप सभी ने कभी न कभी साइकिल जरूर चलाई होगी. मगर क्या आपने कभी बिना हैंडल पकड़े साइकिल चलाई है? वैसे तो ये खतरनाक है लेकिन कई लोगों ने बचपन में ये जरूर किया होगा. अभी सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, लेकिन ये थोड़ा प्रो लेवल का है.

ये भी पढ़े- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अनोखे पराठे वाला! जो हवे में उछाल-उछालकर बनाता है पराठे, देखे वीडियो

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स साइकिल चला रहा है. उसने अपने हाथों से साइकिल का हैंडल नहीं पकड़ा है, क्योंकि उसके हाथों में उसके सिर पर रखा सामान संभाला हुआ है. असली कमाल ये है कि वो बिना हैंडल पकड़े ही मोड़ पर मोड़ भी ले लेता है.

ये वीडियो इंस्टाग्राम पर ‘कॉमेडीकल्चर.1m’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. एक यूजर ने लिखा – “इसीलिए कहते हैं कि भारत शुरुआती लोगों के लिए नहीं है.” वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा – “टेस्ला कोने में रो रही होगी.” तीसरे यूजर ने लिखा – “अरे भाई, ये बिहारी टैलेंट तो देख.” एक यूजर ने लिखा – “मुझे भी ये टैलेंट आता है.” वहीं, एक शख्स ने तो ये भी लिख दिया – “मैंने भी साइकिल चलाते हुए फ्री फायर खेला है.”