Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में देरी से शुरू होगी बारिश!मौसम विभाग ने जताई आशंका

By
On:

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में देरी से शुरू होगी बारिश!मौसम विभाग ने जताई आशंका, मध्य प्रदेश के लोगों को मानसून के लिए शायद थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है. इस बार मानसून की रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई है. जहां हर साल 15 जून तक मानसून मध्य प्रदेश में दस्तक दे देता था, वहीं इस साल अभी तक मानसून एमपी में नहीं पहुंचा है.

ये भी पढ़े- अब हर दिन होगा नया ठिकाना! शख्स ने जुगाड़ से बना दिया चलता-फिरता घर, वीडियो देख रह जाओगे हैरान

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, महाराष्ट्र में मानसून की एंट्री के बाद बंगाल की खाड़ी में मानसून की स्थिति कमजोर पड़ गई है. यही वजह है कि मध्य प्रदेश में मानसून की आमद में थोड़ी देरी हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, दो से तीन दिनों के अंदर मानसून मध्य प्रदेश में आ सकता है.

हालांकि, मानसून भले ही अभी तक नहीं आया है, लेकिन पूर्व-मानसून की बारिश हो रही है. एमपी के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है.

ये भी पढ़े- यात्रियों से भरी बस में खिड़की तोड़कर घुस आया हिरन! जिसे देखकर थम जाएंगी आपकी सांसें

अगले 24 घंटों में इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग भोपाल ने शनिवार को एक एडवाइजरी जारी करते हुए बताया है कि अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के छतरपुर, निवाड़ी, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, उमरिया, शहडोल, मैहर जिलों में बारिश होगी. वहीं सीहोर, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, देवास, आगर मालवा, भोपाल, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, नर्मदापुरम, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, श्योपुरकलां, छिंदवाड़ा, सिवनी, पांढुर्ना , अनूपपुर, थिटोरी, महला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर जिलों में बारिश के साथ तेज हवाएं और बिजली गिरने की संभावना है.

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “MP Weather Update: मध्य प्रदेश में देरी से शुरू होगी बारिश!मौसम विभाग ने जताई आशंका”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News