Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

देश के प्रतिष्ठित विद्वानों का समागम

By
On:

दिनांक 23  से 25 मई 2025 तक संस्कारधानी में देश के विभिन्न विषयों के प्रकांड विद्वानों का समागम होने जा रहा है अवसर है शिक्षा संस्कृति  उत्थान न्यास के राष्ट्रीय शैक्षिक चिंतन शिविर का जिसमें पूरे भारतवर्ष से लगभग 30 से 40 विश्वविद्यालय के कुलगुरु विभिन्न शिक्षण संस्थानों के संचालक प्राचार्य आदि अपनी उपस्थिति ही बस दर्ज  नहीं करेंगे  बल्कि अपने अपने संस्थानों में किये जा रहे नवाचारों प्रयोगों के बारे मे भी जानकारी का आदान प्रदान भी करेंगे कार्यक्रम में मुख्य रूप से  शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय सचिव डॉ अतुल भाई जी कोठारी ,राष्ट्रीय संयोजक ए विनोद उपस्थित होंगे इस अवसर पर विभिन्न विषयों के साथ-साथ प्रमुख रूप से राष्ट्रीय शिक्षा नीति और भारतीय ज्ञान परंपरा विषय पर चिंतन होगा जिसका एक सार्वजनिक कार्यक्रम पीएम श्री महाविद्यालय जबलपुर के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय शहीद स्मारक में दिनांक 24 मई 2025 को शाम  5 बजे  आयोजित किया किया जा रहा है इस कार्यक्रम में माननीय उच्च शिक्षा मंत्री एवं स्कूल शिक्षा मंत्री को भी आमंत्रित किया गया जिनके आने की संभावना है विदित है कि मध्य प्रदेश प्रथम राज्य है जिसने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू किया था और अब इसका एक बैच भी निकल चुका है राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संपूर्ण क्रियान्वन हेतु इस चिंतन शिविर में विचार विमर्श होगा इस चिंतन में  विभिन्न क्षेत्रों के विद्वानों द्वारा अपने-अपने सुझाव दिए जाएंगे शिविर के अंतिम दिन विभिन्न प्रदेशों से आए हुए सुझावों को एकत्रीकरण कर उनका सार शासन को भेजा जाएगा जिससे राष्ट्रीय शिक्षा नीति को संपूर्ण भारतवर्ष में कैसे क्रियान्विन किया जा सके  24 मई को आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा नीति और भारतीय ज्ञान परंपरा  के कार्यक्रम में जबलपुर जिले के साथ-साथ महाकौशल के विभिन्न जिलों के महाविद्यालय विश्वविद्यालय विद्यालयों के संचालक प्राचार्य कुलगुरु उपस्थित होंगे जहां पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति और भारतीय ज्ञान परंपरा विषय पर डॉ अतुल भाई जी कोठारी का मुख्य व्याख्यान होगा इस व्याख्यान से संस्कारधानी के शिक्षा जगत को भारतीय ज्ञान परंपरा के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त होगी इस तरह का आयोजन संस्कारधानी में अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण है जिसमें संपूर्ण भारतवर्ष से विद्वानों के विचारों का आदान-प्रदान होगा.

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News