In Jagah Par Band Rahegi Bijli : कल इन क्षेत्रों में सुबह 10 से 2 बजे तक बंद रहेगी बिजली सप्लाई  

By
On:
Follow Us

बैतूल{In Jagah Par Band Rahegi Bijli} – मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बैतूल (शहर) जोन-1 के सहायक यंत्री से प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉलेज चौक से मस्जिद चौक तक सडक़ चौड़ीकरण कार्य के कारण 31 जुलाई को 11 केवी कालापाठा एवं गंज फीडर में बिजली कटौती की जाएगी। कालापाठा फीडर अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों लोहिया वार्ड, चुन्नी ढाना, राजेन्द्र वार्ड, सिविल लाइन, संजय कॉलोनी, मुर्गी चौक, शिवाजी वार्ड, स्वीपर कॉलोनी, जेएच कॉलेज रोड आदि क्षेत्रों में प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

इसी तरह 31 जुलाई को ही 11 केवी गंज फीडर अंतर्गत लोहिया वार्ड, आबकारी के पास, दिलबहार चौक, मैकेनिक चौक, बीजेपी कार्यालय भवन के पास, गुरूद्वारा रोड, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गंज, हाथी नाला वाला क्षेत्र, बीएसएनएल के पास, पुलिस कॉलोनी आदि क्षेत्रों में प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

उपकेन्द्र कोसमी से निकलने वाले सभी फीडर कोसमी औद्योगिक क्षेत्र, सोनाघाटी, पॉलिटेक्निक कॉलेज, खकरा जामठी, सांवरिया नगर इत्यादि क्षेत्रों में 31 जुलाई को प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

Leave a Comment