Betul News : कबाड़ी के पास जिंदा बम मिलने से मचा हडक़म्प

By
On:
Follow Us

कोतवाली पुलिस के सर्चिंग अभियान में हुआ खुलासा

Betul Newsबैतूल – स्वतंत्रता दिवस और मुख्यमंत्री के जिले में आगमन को लेकर कोतवाली पुलिस द्वारा एसपी निश्चल एन झारिया के निर्देश पर सघन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत जिला मुख्यालय पर जिंदा बम और बम के खाली खोके मिलने से हडक़म्प मच गया है। आनन-फानन में पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर कबाड़ी के पूरे परिसर को सील कर दिया है। साथ ही पुलिस ने होशंगाबाद से बीडीएस (बम निरोधक दस्ता)की टीम को बुलाया है। साथ ही आमला एयर फोर्स से भी टीम को बुलाया गया है। दोनों ही टीम बम के विषय में जानकारी देगी उसके बाद ही मिले सेल के बारे में विस्तृत जानकारी मिल सकेगी। पुलिस ने आसपास के मकान भी खाली करा लिए हैं। पूरे मामले से हडक़म्प मचा हुआ है।

खाली कराए आसपास के मकान | Betul News

एडिशनल एसपी कमला जोशी ने बताया कि कोतवाली पुलिस स्वतंत्रता दिवस और मुख्यमंत्री के दौरे लेकर सघन चैकिंग कर रही थी। चैकिंग के दौरान कबाड़ी के पास से कुछ लाइव सेल मिले हैं। इनकी जांच करने के लिए होशंगाबाद से बीडीएस टीम को बुलाया गया है। इसके साथ ही एयरफोर्स से टीम को बुलायी गयी है। जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि मामला संवेदनशील है पूरे मामले की जांच की जा रही है। एएसपी श्रीमती जोशी ने बताया कि पूरे परिसर को सील कर दिया गया है और आसपास के मकान भी खाली करवा दिए गए हैं।

पीएम आवास में चल रहा कबाडख़ाना

बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय के शिवाजी वार्ड के लोहा पुलिया के पास स्थित खंजनपुर में नईम कुरैशी का निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास में यह कबाडख़ाना संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जब सर्चिंग की तो यहां 12 से 15 बम मिले हैं। एएसपी श्रीमती कमला जोशी ने बताया कि जो बम मिले हैं इनमें से कुछ लाइव सेल भी हो सकते हैं लेकिन फिलहाल कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने बताया कि कबाड़ी नईम कुरैशी के पूरे परिसर को सील कर दिया गया है।

वसीम और शाहरूख ने बेचे थे यह सेल | Betul News

पुलिस ने नईम कुरैशी के पुत्र आकिब कुरैशी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। आकिब भी कबाड़ खरीदने और बेचने का काम करता है। घटना को लेकर नईम कुरैशी का कहना है कि दो दिन पहले इंदिरा वार्ड बैतूल निवासी वसीम और शाहरूख ने तीन बोरी में कबाड़ लेकर आए थे और लोहा बोलकर बेचा था। नईम कुरैशी का कहना है कि यह दोनों पहले भी कबाड़ बेच चुके हैं इसलिए उनसे इसे लोहा समझकर ही लिया था लेकिन मालूम नहीं था कि ये बम है।