9 साल से लगातार कोशिश कर रहे
KBC Season 16 – बैतूल – छोटे से ग्राम असाड़ी के युवा बंटी का चयन कौन बनेगा करोड़पति के लिए हुआ है। वह इसके लिए 9 साल से प्रयास कर रहे थे। बंटी पिता गुलबू वाडिवा ने बताया कि वह सोनी चैनल के प्रसिद्ध शो कौन बनेगा करोड़पति में चयनित होकर अमिताभ ये खबर भी पढ़िए :- बच्चन के सामने हॉट शीट पर बैठेंगे।
- ये खबर भी पढ़िए :- Betul Weather Update : फुहारों से नहीं बढ़ पा रहा बारिश का आंकड़ा
सोनी चैनल द्वारा बंटी और उनके पिताजी का नागपुर से मुंबई का हवाई जहाज से टिकट कराया है। फोन ए फ्रैंड में भी असाड़ी के ही होनहार एमपीपीएससी की तैयारी कर रहे जुगलकिशोर वाघमारे भी चयनित हुए हैं। उनकी इस उपलब्धि के लिए उन्हें परिजनों, स्वजातीय बंधुओं, ईष्टमित्रों ने बधाई दी है।
1 thought on “KBC Season 16 : केबीसी में पहुंचेंगे बंटी”
Comments are closed.