सर पर 2-2 गैस सिलेंडर रखकर महिला ने किया जबरदस्त डांस! वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान, आजकल सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते हैं. आपने डांस करते हुए तो बहुतों को देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी किसी को सर पर सिलेंडर रखकर डांस करते हुए देखा है?
इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला को ना सिर्फ एक बल्कि दो गैस सिलेंडर अपने सर पर रखकर और उनके ऊपर एक मिट्टी का घड़ा रखकर डांस करते हुए देखा जा सकता है. ये हैरतअंगेज नजारा देखकर लोग हैरान रह गए हैं और वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
इंस्टाग्राम यूजर नीतू का कमाल
यह वीडियो इंस्टाग्राम यूजर नीतू (@_neetu_5650) ने अपने पेज पर शेयर किया है. नीतू एक कंटेंट क्रिएटर हैं और वह अक्सर अपने सोशल मीडिया पेज पर इस तरह के वीडियो पोस्ट करती रहती हैं, जिनमें वह अपने सिर पर चीजों को उठाकर बैलेंस करती दिखती हैं. हाल ही में उन्होंने ये वीडियो डाला है, जिसमें वह कमाल का करतब दिखा रही हैं.
नीतू ने वीडियो में साड़ी पहनी हुई है और उन्होंने अपने सिर पर दो गैस सिलेंडर रखे हुए हैं, जिनके ऊपर एक मिट्टी का घड़ा भी रखा हुआ है. वह धीरे-धीरे डांस भी कर रही हैं. माना जाए कि गैस सिलेंडर खाली ही क्यों ना हों, उनका वजन तो करीब 15 किलो होता ही है. ऐसे में वह करीब 30 किलो वजन अपने सिर पर उठाकर रख रही हैं और ऊपर से घड़े का वजन भी. जाहिर सी बात है कि ये पूरा वजन उनकी गर्दन पर पड़ रहा होगा, लेकिन वह इस कारनामे को बड़े आराम से करती दिख रही हैं.
ये भी पढ़े- बच्चे को झूले में झूला रही थी मां! तभी अचानक आ गया विशालकाय सांप फिर जो हुआ…देखे वीडियो
वीडियो हो रहा है वायरल
नीतू के इस वीडियो को अब तक 32 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और कई लोगों ने कमेंट करके अपना रिएक्शन दिया है. एक यूजर का कहना है कि “भाभी जी ने तो साबित कर दिया कि एक महिला पूरे घर को संभाल सकती है.” वहीं, दूसरे यूजर का कहना है कि “ये तो इनकी टैलेंट है.” कोई हैरानी से पूछता है कि “ये हो कैसे सकता है?” जबकि एक शख्स ने मजाकिया अंदाज में कहा है कि “चूक हुई तो हलवा-पूरी बंट जाएगी!”
नोट: हम इस वीडियो को किसी भी तरह से प्रमोट नहीं कर रहे हैं. सिर पर इतना वजन रखना खतरनाक हो सकता है.