Viral Video : मजदूर ने एक साथ सर पर उठा लीं कई सारी बोरियां, वीडियो देख हिल जाएंगे आप 

By
On:
Follow Us

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो 

Viral Video – सोशल मीडिया पर हमेशा कुछ ना कुछ ट्रेंड करता रहता है। डांस और स्टंट से संबंधित वीडियो नियमित रूप से दिखाई देते रहते हैं। लेकिन हाल ही में सामने आया एक वीडियो सभी को चौंका रहा है। यह वीडियो एक मेहनती मजदूर का है, जिसने एक बार में 30 से ज्यादा बोरियां उठा लीं और अपने गंतव्य की ओर चल पड़ा। मजदूर को ऐसा करते देख रास्ते से गुजरने वाले लोग भी हैरान रह गए। उनमें से किसी ने इस घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। अब इस वीडियो पर लोगों के शानदार रिएक्शन आ रहे हैं।

बाजुओं पर उठाई 30 से ज्यादा बोरी | Viral Video 

आपने सनी देओल का वो डायलॉग तो सुना ही होगा, “ये मजदूर का हाथ है कातिया, लोहे को पिघला कर उसका आकार बदल देता है।” इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही दृश्य देखने को मिल रहा है। इसमें आप देख सकते हैं कि एक मजदूर किस तरह किसी दुकान से कई बोरियां उठा लेता है। वह उन बोरियों को ऐसे संतुलित करता है जैसे उनमें तिनके भरे हों। मजदूर ने एक के बाद एक करके 30 से अधिक बोरियां अपने सिर पर रख लीं और उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचा दिया। लोगों का मानना है कि बोरियों में कोई हल्की चीज भरी होगी, क्योंकि इतना बोझ एक साथ कोई इंसान नहीं उठा सकता।

वीडियो देख कर के लोग हुए हैरान | Viral Video 

इस वीडियो को देखकर यूजर्स का कहना है कि मजदूर को इतना बोझ उठाते हुए देखकर खुद मालिक भी हैरान रह गया होगा। उसे भी अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ होगा। इस वीडियो को @sr_maths7 नामक एक्स हैंडल (पहले ट्विटर) पर साझा किया गया है। कैप्शन में लिखा है, ‘परिवार का पेट भरने के लिए असंभव कार्य को भी संभव बनाना पड़ता है।’ इस वीडियो पर विभिन्न प्रकार की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

Source Internet  

1 thought on “Viral Video : मजदूर ने एक साथ सर पर उठा लीं कई सारी बोरियां, वीडियो देख हिल जाएंगे आप ”

Comments are closed.