Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

पंचायत सीजन 3 का फेमस कलाकार! जिसने कभी धोये थे सैफ-करीना की शादी में बर्तन

By
On:

पंचायत सीजन 3 का फेमस कलाकार! जिसने कभी धोये थे सैफ-करीना की शादी में बर्तन, पंचायत वेब सीरीज का पार्ट 3 धूम मचा रहा है. पिछले दो सीजन की तरह ही इस सीजन ने भी लोगों का दिल जीत लिया है. इस सीरीज के फुलेरा गांव के सचिव से लेकर हर किरदार ने दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ने में कामयाबी हासिल की है. आपको याद होगा सीरीज में फुलेरा गांव में बारात लेकर आने वाले दूल्हे को भी अपनी शानदार एक्टिंग से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. उनका डायलॉग “गजब बेइज्जती है यार…” लोगों की जुबान पर चढ़ गया था. आपको बता दें कि दूल्हे का किरदार निभाने वाले आसिफ खान ने अपने शुरुआती दिनों में बॉलीवुड के बड़े स्टार्स की शादी में वेटर का काम भी किया था.

ये भी पढ़े- मानसून में सांपों को घर से दूर रखने के लिए लगाएं ये पेड़-पौधे, जिसकी गंध आसपास भी नहीं भटकते सांप

सैफ-करीना की शादी में बर्तन धोये

अभी अमेज़न प्राइम वीडियो पर धूम मचा रहे पंचायत में दूल्हे का किरदार निभाने वाले आसिफ खान ने कमाल की एक्टिंग की है. हर तरफ आसिफ खान की एक्टिंग की तारीफ हो रही है. पहले दो सीजन में गुस्सैल दामाद का किरदार निभाने वाले आसिफ ने तीसरे सीजन में अपनी नेकदारी से दर्शकों का दिल जीत लिया. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आसिफ खान ने अपने शुरुआती संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया कि मुंबई में जब उन्हें काम नहीं मिल रहा था, तो वह अपना गुजारा चलाने के लिए वेटर का काम करते थे. उन्होंने सैफ अली खान और करीना कपूर खान की शादी में भी वेटर का काम किया था.

ये भी पढ़े- Munjya Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर “मुंज्या” फिल्म की धमक! कमाई में पहुँची 75 करोड़ पार

हीरो नहीं तो हीरो बनने का सपना पाला

शुरुआत में आसिफ को रिजेक्ट कर दिया गया था, यह कहते हुए कि वह हीरो मटेरियल नहीं हैं. एक इंटरव्यू में आसिफ ने बताया कि, “जब मैं मुंबई आया था, तो मुझे काफी संघर्ष करना पड़ा. खाने-पीने के खर्चे निकालने के लिए आसिफ ने कई होटलों में वेटर का काम भी किया और उसी दौरान उन्हें बर्तन भी धोने पड़ते थे.” 2012 में जब सैफ अली खान और करीना कपूर खान की शादी हुई थी, तब उनकी रिसेप्शन होटल ताज में हुई थी. इत्तेफाक से उस वक्त आसिफ उसी होटल ताज में वेटर का काम करते थे. उन्हें पता चला कि होटल में सैफ और करीना की रिसेप्शन हो रही है तो उन्होंने अपने मैनेजर से अपने पसंदीदा स्टार्स को देखने जाने की इजाजत मांगी. तब मैनेजर ने उन्हें मना कर दिया और आसिफ मायूस होकर बर्तन धोने लग गए. उसी दिन उन्होंने ठान लिया कि चाहे कुछ भी हो जाए, वह एक्टर बनने का अपना सपना ज़िंदा रखेंगे.

बता दें, छह साल के कठिन परिश्रम के बाद आसिफ को कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल मिलने लगे. बतौर जूनियर आर्टिस्ट आसिफ ने सलमान खान की फिल्म रेडी, ऋतिक रोशन की फिल्म अग्निपथ में काम किया है. वहीं अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ में भी आसिफ नजर आए थे. लेकिन इन फिल्मों में काम करने के बाद भी आसिफ को असली सफलता और पहचान पंचायत से ही मिली.

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “पंचायत सीजन 3 का फेमस कलाकार! जिसने कभी धोये थे सैफ-करीना की शादी में बर्तन”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News